Pages

Friday, 16 March 2018

मुमुक्षु श्री प्रतीक बैद का दीक्षा वरघोड़ा


श्री पूज्य श्री जिन विजयेंद्र सूरी जी महाराज 
अजीमगंज निवासी प्रतीक बैद की यति दीक्षा बीकानेर गद्दी के श्रीपुज्य जी श्री जिनचन्द्र सूरी जी के हाथों से १८ मार्च को होने जा रही है. उल्लेखनीय है की ३० वर्षों के बाद पुरे भारत में कोई यति दीक्षा होने जा रही है अतः इसके लिए जैन समुदाय में अपार हर्ष है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश-विदेश से करीब ५०० लोग जयपुर आ रहे हैं. 

इस उपलक्ष्य में शनिवार १७ मार्च प्रातः ८ बजे रामलीला मैदान से भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा। जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी इस जुलुश को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. यह शोभायात्रा सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, हल्दियों का रास्ता होते हुए शिवजीराम भवन पहुंचेगी. सांगानेरी गेट पर सांसद रामचरण बोहरा, जौहरी बाजार में विधायक सुरेंद्र पारीक एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जितेंद्र मीणा एवं उपमहापौर मनोज भरद्वाज दीक्षार्थी का अभिनन्दन करेंगे.

शिवजीराम भवन में धर्मसभा होगी जहाँ श्रीपुज्य जी श्री जिनचन्द्र सूरी जी के अतिरिक्त परम पूज्या प्रवर्तिनी श्री शशिप्रभाश्री जी, परम पूज्या साध्वी श्री संयमपूर्णा श्री जी, व परम पूज्या साध्वी श्री डॉ सुरेखा श्री जी महाराज का प्रवचन होगा। खरतर गच्छ संघ की और से दीक्षार्थी परिवार का अभिनन्दन किया जायेगा. राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. 

सायंकाल ७ बजे से दादाबाड़ी मोती डूंगरी रोड पर भक्ति संध्या रहेगी। इसमें शुभम भंसाली, छत्तीसगढ़ एवं पिंटू स्वामी, बीकानेर मुख्य कलाकार होंगे. १८ मार्च की सुबह मोहनबाड़ी में दीक्षा समारोह होगा. 
आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

ज्योति कोठारी, 
संघमंत्री, खरतरगच्छ संघ, जयपूर


Tuesday, 6 March 2018

मालपुरा में होलीमेला

मालपुरा में होलीमेला

Thanks,
Jyoti Kothari