Pages

Friday, 13 April 2012

प्. पू. विनय मुनि के वर्षी तप का पारना गज मंदिर में


प्. पू. विनय मुनि के प्रथम वर्षी तप का पारना गज मंदिर, केशरिया जी में आखा तीज २४ अप्रैल को होगा. मुनि श्री अज अहमदाबाद से विहार कर केशरिया जी पहुचेंगे जहाँ उनका पारना होगा. 

 प्. पू. विनय मुनि ने मुझसे श्री केशरिया जी तीर्थ में पारना करने की इच्छा व्यक्त की थी. मैंने उनसे पूछा की क्या वे गज मंदिर में पारना करना चाहेंगे? उन्होंने कहा क्यों नहीं! इसके बाद मैंने परम पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभ सागर जी महाराज से एवं श्री जिन हरी बिहार के अध्यक्ष श्री विजयलाल डोशी से संपर्क किया. परम पूज्य उपाध्याय श्री ने तत्काल स्वीकृति देते हुए पूछा की उन्हें वहां और क्या व्यवस्था चाहिए?

इस पर प्. पू. विनय मुनिने कहा की उन्हें और कोई व्यवस्था की कोई जरुरत नहीं है. इसके बाद श्री दोसी जी का फ़ोन आया एवं उन्होंने गज मंदिर के मंत्री श्री गजेन्द्र जी भंसाली का मोबाइल नंबर देते हुए उनसे व्यवस्था हेतु संपर्क करने के लिए कहा. श्री गजेन्द्र जी भंसाली ने बार बार आग्रह कर पूछा की पूज्य मुनि श्री के लिए क्या सुविधा की जरुरत है?

गज मंदिर में पारने की स्वीकृति एवं व्यवस्था के लिए श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ परम पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभ सागर जी महाराज एवं सभी पधकिरिओन का आभारी है.

प्. पू. विनय मुनि पलिताना से विहार कर धोलका तीर्थ होते हुए ७ अप्रैल को अहमदाबाद पहुचे थे. प्. पू. विनय मुनि का चातुर्मास जयपुर खरतर गच्छ संघ में होना निश्चित हुआ है.

Thanks,
Jyoti Kothari

No comments:

Post a Comment