Pages

Thursday, 7 June 2012

आदिनाथ मन्दिर (कटला) का वार्षिकोत्सव 21 जून को


प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री आदिनाथ मन्दिर (कटला)  का वार्षिकोत्सव  21 जून को आयोजित होगा। आदिनाथ ऋषभदेव का यह प्राचीन मंदिर अग्रवाल कोलेज के पास बीएसएनएल  ऑफिस के सामने आगरा रोड पर स्थित है। यह मंदिर दीवान श्री नथमल जी गोलेछा परिवार द्वारा निर्मित है।

इस मंदिर के प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को प्रातः सत्रह भेदी पूजा पढाई जाएगी एवं शिखर पर ध्वज चढ़ाया जायेगा। उसके पश्चात साधर्मी  वात्सल्य का आयोजन रहेगा। कार्यक्रम परम पूज्य श्री विनय मुनि जी  आदि ठाना 3 एवं परमपूज्या साध्वी श्री सुयशा श्री जी अदि ठाना 2 के सान्निध्य में आयोजित होगा।

जयपुर नगर निगम के सम्माननीय पार्षद श्री निर्मल कुमार जी नाहटा एवं श्री अनिल कुमार जी बम्ब समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।

Thanks,
Jyoti Kothari

No comments:

Post a Comment