Friday, 1 March 2013

जैन धर्म व समाज विषय पर व्याख्यान ३ मार्च को जवाहरनगर में


 "जैन धर्म व समाज" विषय पर व्याख्यान ३ मार्च को जवाहरनगर में होगा। डा श्रेयांश प्रसाद जैन प्रातः १०  बजे महावीर साधना केंद्र में इस विषय पर मुख्य वक्ता होँगे। डा श्रेयांश प्रसाद जैन प्रख्यात जैन विद्वान हैं। अमेरिका के एल विश्वविद्यालय की जैन शोधार्थी एलेन गफ विशेष रूप से इस व्याख्यान में उपस्थित रहेँगी।.

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के अंतर्गत जैन शोध एवं अध्ययन संस्थान एवं श्री श्वेताम्बर जैन संघ, जवाहरनगर के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम  आयोजित होगा.

खरतर गच्छ संघ ने गत वर्ष पञ्च परमेष्ठी विषय पर पांच रविवारीय व्याख्यानमाला आयोजित की थी जिसमे देश के प्रख्यात जैन विद्वानों ने संवंधित विषय पर व्याख्यान दिया था. उस व्याख्यानमाला में हजारों श्रोताओं ने भाग लेकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धि की थी।  व्याख्यानमाला की अभूतपूर्व लोकप्रियता को देख कर इसे पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।  इसे प्रति माह जयपुर के विभिन्न कालोनियों में करवाने की योजना है. इसमें अलग अलग विद्वानों के अलग अलग विषय पर प्रवचन होङ्गे.

सभी से कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होने की प्रार्थना है.
Jain Research Center and University


Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

No comments:

Post a Comment