|
श्री जिन कुशल सूरी चरण, मालपुरा दादाबाड़ी |
|
सवा लाख कैरट वज़न की मानक की दुर्लभ प्रतिमा, मालपुरा दादाबाड़ी |
|
मालपुरा दादाबाड़ी |
|
आमंत्रण पत्रिका, दादामेला |
संसदीय लोक लेख समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
डा मुरली मनोहर जोशी दादामेले पर मालपुरा पधारेंगे। वे १ मार्च को
मालपुरा दादाबाड़ी आयेंगे। यह पहली बार है जब मालपुरा के किसी मेले में केन्द्रीय स्टार के कोई नेता यहाँ पधार रहे हैं।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री
श्री नमो नारायण मीना ने भी इस मेले में आने की स्वीकृति दी थी परन्तु विशेष कारन से उनका विदेश प्रवास निश्चित होने से उन्होंने आने में असमर्थता प्रगट की है.
मालपुरा
दादागुरु श्री जिन कुशल सूरी की प्रत्यक्ष दर्शन स्थली है. उनका स्वर्गवास स्थल देरौर पाकिस्तान में होने के कारन वहां जाना असंभव सा है. इसलिए दादा जिन कुशल सूरी का तीर्थ मालपुरा ही प्रसिद्द है एवं उनके स्वर्गवास दिवस फाल्गुन कृष्णा अमावस्या को यहाँ प्रति वर्ष दादा मेले का आयोजन होता है.
इस वर्ष यह मेला
१० - १ १ मार्च २ ० १ ३ को आयोजित हो रहा है. दस मार्च को होने वाले रात्रि जागरण कार्यक्रम में कोल्कता के प्रख्यात गायक देवेन्द्र-सुरेन्द्र बेगानी, बीकानेर के मगन कोचर एवं इंदौर के लवेश बुरड का गायन होगा. अगले दिन दादागुरु की बड़ी पूजा लवेश बुरड पधयेङ्गे. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर द्वारा आयोजित इस मेले के लाभार्थी
श्री सुवोध चंद पद्मा देवी बोथरा परिवार हैं।
स्मरणीय है की श्री सुवोध जी के पिता स्वनामधन्य स्वर्गीय
श्री परिचंद जी बोथरा, अजीमगंज का यह जन्म शताब्दी वर्ष है.
इस वर्ष का होली मेला २६ - २७ मार्च को है. दोनों मेले में सभी भक्त जन सादर आमंत्रित हैं
|
दादाबाड़ी के अन्दर का दृश्य |
|
दादागुरुदेव प्रवचन पट्ट, मालपुरा दादाबाड़ी |
Thanks,
Jyoti Kothari
No comments:
Post a Comment