Saturday, 30 December 2017

मालपुरा में नववर्ष मेला


आइये नववर्ष मनाएं मालपुरा दादागुरुदेव के साथ 

श्री जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी, मालपुरा में श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर द्वारा  (३१ दिसंबर, २०१७ -१ जनवरी, २०१८) नववर्ष मेले का आयोजन किया गया है. नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशभर से आये हुए गुरुभक्त कलाकार गण ३१ दिसंबर को संगीतमय प्रस्तुति देंगे. वे अपनी  स्वरलहरियों से रात्रि जागरण में दादागुरुदेव की भक्ति सरिता बहाएंगे.

श्री जिन कुशल सूरी, मालपुरा दादाबाड़ी
 
इससे पूर्व कुमारपाल राजा की आरती का भव्य कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे तीर्थंकर परमात्मा की भव्य आरती की जायेगी. इसके बाद दादागुरुदेव व अन्य आरती के बाद भक्ति संध्या होगी. इस दिन सायंकाल के साधर्मी वात्सल्य का लाभ श्री विश्वास जी - श्रीमती रेणु जी गोठी परिवार एवं भक्ति संध्या का लाभ श्रीमान चंद्रप्रकाश जी प्रकाशचन्द जी लोढ़ा परिवार ने लिया है.

मालपुरा रात्रि जागरण में झूमते भक्तगण 

नववर्ष १ जनवरी प्रातः श्री राम ऋद्धिसार द्वारा रचित श्री दादागुरुदेव की बड़ी पूजा होगी। इस दिन के नवकारसी, पूजा, एवं साधर्मी वात्सल्य का लाभ स्वर्गीया श्रीमती प्रेमकुमारी सुराणा, धर्मपत्नी श्री कमल चन्द जी सुराणा  की स्मृति में सुराणा परिवार द्वारा लिया गया है.

मालपुरा दादाबाड़ी में पूजा का एक दृश्य 

यह सभी कार्यक्रम परम पूज्या स्वर्गीया प्रवर्तिनी महोदया श्री विचक्षण श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या परम पूज्या चन्द्रकला श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा एवं  परम पूज्या स्वर्गीया प्रवर्तिनी महोदया श्री प्रमोद श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या परम पूज्या श्री गुणरंजना श्री जी महाराज साहब की निश्रा में मनाया जायेगा. इन सभी कार्यक्रमों में सभी साधर्मी वन्धुओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है.

सधन्यवाद,
ज्योति कुमार कोठारी

#मालपुरा #दादाबाड़ी #नववर्ष #मेला #2018 

allvoices

Saturday, 9 December 2017

जयपुर में मचेगी पौष दसमी की धूम


जयपुर में मचेगी पौष दसमी की धूम 

२३वें तीर्थंकर पुरुषदानीय श्री पार्श्वनाथ भगवान् का २८९४ वां जन्म कल्याणक दिवस (पौष दसमी) १२ दिसंबर,२०१७ को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर श्री सुपार्श्वनाथ भगवन के बड़े मंदिर, घीवालों का रास्ता, जौहरी बाजार, जयपुर से प्रातः ८.३० बजे भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा। इस वरघोड़े का मुख्य आकर्षण है ऐतिहासिक भव्य रथ. पारसनाथ स्वामी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा सम्मिलित रूप से इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

जयपुर का ऐतिहासिक रथ 
यह रथयात्रा जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, रामगंज, सूरजपोल होते हुए श्री सांवलिया पार्श्वनाथ मंदि, अरिहंत वाटिका, मोहनबाड़ी पहुंचेगी। रस्ते में सभी स्थानों पर स्थानीय पार्षदों, विधायकों, व्यापार मंडलों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा रथयात्रा की अगवानी एवं स्वागत किया जाएगा. राजस्थान के माननीय गृहमंत्री श्री ग़ुलाबचन्द जी कटारिया, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक जी परनामी एवं विधायक श्री मोहनलाल जी गुप्ता भी रथयात्रा में सम्मिलित होंगे.

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हैं. साथ हैं जयपुर के अन्य अनेक संघ, संस्थाएं, मंडल, परिषद्, युवा एवं महिला प्रकोष्ठ आदि. कार्यक्रम संयोजक हैं श्री तिलोक चन्द गोलेच्छा. 

ऐतिहासिक भव्य रथ के साथ ही इन्द्रध्वज, हाथी, घोड़े, ऊंट, चांदी की पालकी, बैंड बाजे, भजन मंडलियां आदि भी इस भव्य जुलुश का आकर्षण होगा. बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा कलश लिया जायेगा और डांडिया नृत्य भी होगा. राजस्थान की घुड़सवार पुलिस पहली बार किसी जुलुश में शामिल होगी और ये इस जूलूश के आकर्षण का केंद्र विन्दु रहेगी.

रथयात्रा के बाद नवकारसी एवं भगवन पार्श्वनाथ की पञ्च कल्याणक पूजा होगी. तत्पश्चात साधर्मी वात्सल्य का कार्यक्रम रहेगा. नवकारसी, पूजा एवं साधर्मी वात्सल्यके लाभार्थी होंगे श्रीमान हुक्मीचंद जी विजेंद्र कुमार जी पूर्णेंद्र जी कांकरिया परिवार.

सभी साधर्मी वन्धुओं से सम्पूर्ण कार्यक्रम में पधारने की विनती है.

पौष दशमी का जुलुश और ऐतिहासिक रथ

पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पौष दशमी कार्यक्रम

ज्योति कुमार कोठारी 


#ऐतिहासिक #रथ #पारसनाथ #पार्श्वनाथ #भगवान् #पौषदसमी #श्वेताम्बर #जैन 

allvoices