Friday 29 June 2012

Panch Parameshthi lecture series at Shivjiram Bhawan


Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur organizes Panch Parameshthi lecture series at Shivjiram Bhawan between July 8 and August 5. There will be five lectures on consecutive five Sundays by eminent Jain scholars. The lecture series is amalgamated with Mahapoojan and Tapasya followed by Sadharmi Vatsalya (Lunch).

The events will be organized in the auspieces of PP Sri Vinay Muni Ji Maharaj and Sadhvi Sri Suyasha Sri Ji.

Mahapoojan will be started at 7.30 AM followed by lectures starting at 10.30 every Sunday.   Aarati and Sahnti Kalash will be followed by lunch. You are cordially invited; Pl do not miss any event.

Arihnt Pad, Sunday, July 8, Day 1:

Arihant Vandanavali Mahapoojan
Lecture by Dr. Kusum Jain, Professor, Rajasthan Univarsity

Siddha Pad, Sunday, July 15, Day 2:

Siddhachakra Mahapoojan
Lecture by Dr. J. B. Shah, Director, LD Institute, Ahmadabad

Acharya Pad, Sunday, July 22, Day 3:
Dadagurudev Mahapoojan
Lecture by Dr.Sagarmal Jain, Director, Prachya Vidyapeeth, Sajhapur


UpadhyayPad, Sunday, July 29, Day 4:

Gautam Swami Mahapoojan
Lecture by Dr. Prem Suman Jain, Ex. Professor, MLS Univarsity, Udaipur

 Sadhu Pad, Sunday, August 5, Day 5:

Navkar Mahapoojan
Lecture by Dr. Dharam Chand Jain, Professor, JNV Univarsity, Jodhpur

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

E-access to Khartar Sangh, Jaipur


Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur  has new E-mail address for you. Now you can contact   Khartar Sangh, Jaipur through e-mail khartarjaipur@yahoo.com.

We already have a blog which you are into.  You can join us in Facebook group Khartar Jaipur   .

We are planning for a website and it will be launched soon.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Monday 25 June 2012

श्री विनय मुनि एवं सुयशा श्री जी का चातुर्मास प्रवेश शिवजीराम भवन, जयपुर में

प. पू. स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी, श्री मुक्ति मुनि जी एवं सुशील मुनि जी महाराज  एवं  प. पू. प्रवर्तिनी स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या एवं प. पू. साध्वी चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज एवं साध्वी श्री प्रेरणा श्री जी महाराज का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को संपन्न हुआ।

श्री महावीर स्वामी मंदिर (मुल्तान मंदिर) में मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा की और से चाय नसते का आयोजन था। जलपान के बाद हठी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ जुलुश वहां से रवाना हुआ। संघ की महिलाये कलश ले कर साथ चल रहीं थीं वहीँ श्री संजय जी छाजड, अनिल जी कोठारी एवं अन्नू जी फोफलिया के नेतृत्व में लोग भजन गाते हुए झूमते हुए चल रहे थे। मोती डूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाज़ार होते हुए जुलुश हल्दिओं का रास्ता हो कर दडा स्थित श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी (पंचायती0 मंदिर पहुंचा. वहां दर्शन के पश्चात् शोभायात्रा विचक्षण भवन पहुंची।   विचक्षण भवन में मंगल कलश व गहुली कर पूज्य साधू एवं साध्वी भगवन्तो की अगवानी की गई. वहां पर मांगलिक सुना कर महाराज साहब शिवजीराम भवन पधारे जहाँ पर सबी आगंतुकों का ठंडाई पिला कर स्वागत किया गया। इस के पश्चात धर्म सभा का आयोजन हुआ।

श्री ज्ञान विचक्षण महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सामूहिक वंदना के बाद कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय का माल्यार्पण एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के अध्यक्ष श्री मानक चन्द गोलेछा एवं चातुर्मास संयोजक श्री राजेंद्र भंसाली ने स्वागत किया।

इस अवसर पर जयपुर के बहार से पधारे विभिन्न संघों के पदाधिकारिओं का स्वागत जयपुर संघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने किया।

मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा के मंत्री श्री नेमकुमार जैन, श्रीमाल सभा के कोषाध्यक्ष श्री गिरधारीलाल टांक, श्री विजय कुमार जैन, जवाहर नगर संघ के अध्यक्ष श्री चैन सिंह बरला एवं मंत्री श्री तिलोकचंद जैन, श्री ताराचंद टांक, मालवीयनगर से श्री चन्द्र प्रकाश सिंघी, संघ के वरिष्ठ श्रावक श्री विमलचंद सुराना आदि ने भी सभा को संवोधित किया।  

कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस ने कहा की श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ से उन्हें शोध के लिए जो सुविधाएँ मिल रही है वह अभूतपूर्व है। उन्होंने पूज्य महाराज साहबों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं उन्हें मुख्य अतिथि के रोप में आमंत्रित करने के लिए संघ का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्या अंश के रूप में  प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री एवं प. पू. श्री विनय मुनि जी के प्रवचन हुए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।   प. पू. श्री विनय मुनि के मंगलिक के साथ सभा समाप्त हुई। सभा के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ।
Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

ऋषभदेव (कटला) मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

 पार्टी वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ऋषभदेव स्वामी (कटला) मंदिर का वार्षिकोत्सव 21 जून 2012 को परम पूज्य श्री विनय मुनि जी महाराज साहब की निश्रा में मनाया गया। इस दिन ठाट बाट के साथ सत्रह भेदी पूजा पढाई गई जिसके नवें पूजा में विजय मुहूर्त पर मंदिर के शिखर पर मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा फहराई गई।

 संघ अध्यक्ष श्री मानकचंद जी गोलेछा एवं कटला मंदिर के व्यवस्थापक श्री विमल जी भण्डारी ने  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निर्मल जी नाहटा, पार्षद, जयपुर नगर निगम का माला एवं सफा पहना कर स्वागत किया।

संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने बताया की इस स्थान पर भव्य मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण की योजना है। मुख्य अतिथि श्री नाहटा ने इस पुनीत कार्य में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया इस पर संघ मंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया।

श्री ज्ञानचंद जी डागा परिवार ने बोली लेकर संघ की और से ध्वजा फहराई। परम पूज्य विनय मुनि जी महाराज ने वासक्षेप दल कर विधि संपन्न  करवाई। पूजा के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा गया.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Tuesday 19 June 2012

संघ द्वारा कराये जा रहे निर्माण एवं रखरखाव के कार्य

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर  द्वारा इन दिनों अनेक स्थानों पर निर्माण एवं रखरखाव के कार्य  कराये जा रहे हैं।  कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं अन्य कार्य प्रगति पर हैं।

1. मालपुरा दादाबाड़ी में बाहर की ओर रंग  करवा दिया गया है एवं दादाबाड़ी के हॉल में प्रारंभ करवाया जा रहा है। मीठे पानी के लिए 2.5 लाख लीटर की टंकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विजली की निरावाध आपूर्ति के लिए 125 के वी DG सेट लगवाया जा रहा है। भोजनशाला के बाहर एक सुन्दर प्याऊ भी बनवाई जा रही है। दादाबाड़ी परिसर के मुख्य द्वार के पास 26 खम्वों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। साथ ही जमीन की लेवेलिंग, वृक्षारोपण, बगीचा लगाना, बाउन्ड्री वाल को ऊँचा कराना आदि कार्य भी करवाया जा रहा है।
मालपुरा दादाबाड़ी में मीठे पानी एवं जनरेटर से बिजली की सुविधा शीघ्र

2. सांगानेर दादाबाड़ी में रंगरोगन करवा दिया गया है एवं सम्पूर्ण परिसर का मास्टर प्लान बनवाया जा रहा है। शीघ्र ही मास्टर प्लान के अनुसार काम प्रारंभ करवाया जायेगा।

3. आमेर दादाबाड़ी में पीछे का लान काफी पहले ही तैयार हो चूका है अब वहां पर (गोठ के स्थान ) पर नए latrine एवं bathroom बनवाए जा रहे हैं।

4. खोह मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पुरा हो गया है।  अब वहां पर नए कमरों का निर्माण करवाया जायेगा।

5. टोंक फाटक मंदिर में गत वर्ष प्रतिष्ठा के समय ही अलग से दादाबाड़ी का निर्माण करवा कर प्रतिष्ठा करवा दी गई थी। उसके बाद मूलगंभारे के नवीनीकरण एवं उसमे कांच का काम करवा दिया गया था। उसके बाद  में मूलगंभारे की वेदी पर सोने का काम भी करवा दिया गया है।  अब ऊपर के हॉल का विस्तार किया जायेगा जिससे अधिक लोग उसमे बैठ कर धर्म आराधना कर सकें।

6. मोहनबाड़ी की धर्मशाला के बेसमेन्ट, प्रथम एवं द्वितीय मंजिल का काम पूरा हो चूका है एवं फर्नीचर बन रहे हैं। शीघ्र ही यह धर्मशाला यात्रिओं के उपयोग के लिए चालू हो जाएगी।  धर्मशाला के पास की जमीन पर मैरिज लान बनवाने का कार्य जल्दी शुरू किया जायेगा।

 मोहनबाड़ी मंदिर एवं दादाबाड़ी परिसर में रंग रोगन करवा दिया गया है। नए मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

7. विचक्षण यात्री निवास में ए सी कमरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है एवं अब 20 ए सी कमरे उपलब्ध हैं। यात्री निवास में एक मंजिल और चढाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

8. शिवजीराम भवन एवं विचक्षण भवन में रंगरोगन का कार्य गत वर्ष करवा दिया गया है।

इन सबके अलावा संघ के  अन्य परिसरों में भी टूट फुट मरम्मत आदि का कार्य निरंतर जारी है।  यह समस्त कार्य संघ के अपने स्रोत से आय एवं दानदाताओं के सहयोग से हो रहे हैं। सभी दानदाताओं से और अधिक सहयोग की प्रार्थना है।

Thanks,
 Jyoti Kothari

allvoices

Monday 18 June 2012

चातुर्मास में पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला 8 जुलाई से 5 अगस्त


इस वर्ष श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर चातुर्मास में 8 जुलाई से 5 अगस्त तक पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम विशिष्ट श्रेणी का है एवं इस तरह का आयोजन जयपुर शहर में पहली वार हो रहा है।

जैन धर्म में पञ्च परमेष्ठी तत्व का अत्यंत महत्व है। जैनों के सर्व श्रेष्ठ मंत्र नवकार में इन्ही पञ्च परमेष्ठी को नमस्कार किया गया है। इनमे से प्रथम दो परमेष्ठी अरिहंत एवं सिद्ध परमात्मा को देव तत्व एवं पीछे के तीन आचार्य, उपाध्याय एवं साधू को गुरु तत्व माना गया है। परमेष्ठी तत्व से ही हमें धर्म की प्राप्ति होती है अतः ये धर्म के आधार माने जाते हैं।

  अत्यंत हर्ष का विषय है की हमारे प्रवल पुण्योदय से श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर में इस वर्ष चतुर्विध संघ के साथ चातुर्मास करने का सुअवसर उपस्थित हुआ है।

आगामी 3 जुलाई से चातुर्मास प्रारंभ हो रहा है एवं परम पूज्य स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी  के सुशिष्य परम पूज्य श्री विनय मुनि जी महारज साहब आदि ठाना 3 एवं परम पूज्य प्रवर्तिनी स्वर्गीय श्री विचक्षण श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या परम पूज्या श्री सुयशा श्री जी महाराज आदि ठाना 2 का चातुर्मास खरतर गच्छ संघ, जयपुर में हो रहा है।
विनय मुनि एवं सुयशा श्री जी का चातुर्मास प्रवेश जुलुश मुल्तान मंदिर से शिवजी राम भवन

 आप सभी के सान्निध्य में ये सम्पूर्ण कार्यक्रम होगा। जयपुर में विराजीत अन्य साधू साध्वी भगवन्तो को भी आमंत्रित किया जायेगा। 


चातुर्मास प्रारंभ के बाद पहले रविवार 8 जुलाई से ही  पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उस दिन प्रो. कुसुम जैन अरिहंत पद पर अपना व्याख्यान देंगी.  15 जुलाई को प्रो. जे. बी. शाह, निदेशक, एल. डी. इंस्टिट्यूट, अहमदाबाद का सिद्ध पद पर व्याख्यान होगा. 22 जुलाई को प्रसिद्द जैन मनीषी प्रो. सागरमल जैन आचार्य पद पर अपना उद्वोधन देंगे। 29 जुलाई को इस युग के महापुरुष नवकार मंत्र के परम आराधक पन्यास श्री भाद्रंकर विजय जी महाराज के श्रावक शिष्य श्री शशिकांत मेहता उपाध्याय पद का महत्व समझाते हुए नवकार मन्त्र के ध्यान की प्रक्रिया बताएँगे। कर्यक्रम के अंतिम दिन 5 अगस्त को जोधपुर विश्वविद्यालय के प्रो. धरमचंद जैन साधू पद पर प्रवचन देंगे।

इन सभी कार्यक्रमों में भारत के विभिन्न स्थानों से समाज के गणमान्य व्यक्ति भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए हैं।

व्याख्यान माला के साथ ही इन पांच दिनों में विशेष प्रकार की पूजाएँ/ महापूजन आदि रखी गई है जिससे परमेष्ठी तत्व की भक्ति की जा सके।  इन दिनों में विशेष प्रकार के जप अनुष्ठान,एवं तपस्या का भी कार्यक्रम रखा जाएग। साधर्मी वात्सल्य भी आयोजित होंगे.  आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Sunday 17 June 2012

मालपुरा दादाबाड़ी में मीठे पानी एवं जनरेटर से बिजली की सुविधा शीघ्र


मालपुरा दादाबाड़ी जैन समाज की विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थली है। यहाँ पर दादा जिन कुशल सूरी के भव्य दादाबाड़ी के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पधारते हैं एवं दादागुरुदेव को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।  यात्रिओं के सुविधार्थ यहाँ एक विशाल धर्मशाला, भोजनशाला, वाचनालय, दवाखाना आदि मौजूद है। संघ द्वारा यात्रिओं के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी का प्रयास निरंतर जारी है। यहाँ पर आवास एवं भोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

अब तक यहाँ पर पीने के लिए मीठे पानी परन्तु नहाने-धोने के लिए खारे पानी की ही व्यवस्था थी। परन्तु अब ढाई लाख लीटर के एक विशाल टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे नहाने के लिए भी मीठा पानी उपलब्ध हो सके।

मालपुरा कस्बाई इलाका होने के कारन यहाँ पर बिजली की उपलब्धता कम है एवं समय समय पर बिजली गूल हो जाती है। ऐसी स्थिति में इनवर्टर द्वारा प्रमुख स्थानों में बिजली की व्यवस्था अब तक की जाती रही है परन्तु अब 125 केवी का एक विशाल जनरेटर लगवाया जा रहा है जिससे बिजली चले जाने की स्थिति में  जनरेटर चला कर यह सुविधा उपलब्ध कराइ जा सके।

इसी प्रकार भोजनशाला के बहार एक सुन्दर प्याऊ का भी निर्माण कराया जा रहा है जिससे पीने के पानी की अतिरिक्त सुविधा मिल सके। दादाबाड़ी के बाहर के हिस्से में नया रंग रोगन करवा दिया गया है एवं शीघ्र ही दादाबाड़ी के अन्दर हॉल में भी कार्य प्रारंभ करवाया जा रहा है। दादाबाड़ी परिसर के बाहर स्थित श्री आदिनाथ भगवन की प्राचीन छतरी का भी जीर्णोद्धार करवा दिया गया है। यह छतरी वर्षों से उपेक्षित पड़ी थी। अब इस के ऊपर कलश का निर्माण करवा कर ध्वजा चढ़ाई जाएगी।

यह सभी निर्माण कार्य दानदाताओं के सहयोग से चल रहा है। दानदाताओं से इन पुनीत कार्यों में लाभ लेने हेतु विनती है।

Malpura Dadabadi, Dadaguru Jin Kushal Suri

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Current news and events of Khartar Sangh, Jaipur

 Chaturmas is near by and large numbers of events and incidents are happening at Khartar Sangh, Jaipur. It is difficult to create separate blog post for all such incidents and events. Hence, I am briefing here news and events happening with in the Khartar Gachchh Sangh and its several premises.

1. PP Sadhwi Sri Suyasha Sri Ji Maharaj Sahab left for Jaipur from Malpura Dadabadi with Sadhvi Sri Prerna Sri Ji  on 15th June. She is expected to reach Sanganer Dadabadi on 19th.

2.  PP Sadhwi Sri Subhankara Sri Ji Maharaj Sahab with her disciples reached Malpura Dadabadi on 16th June.

3. Dadagurudev Mahapoojan will be organized on June 17th at Malpura Dadabadi on her auspices. Shrimal Sabha is organizing Mahapoojan.

4. PP Sri Vinay Muni Ji Maharaj Saheb is staying at Moti Doongri Dadabadi with his disciples. He will leave Dadabadi with in two three days for Multan Mandir, Adarsh Nagar.

5. Annual function (Dhwajarohan, Satrah Bhedi Pooja and Sadharmi Vatsalya) of Sri Adinath Jain temple (Katla Mandir) will be organized on 21st morning.

आदिनाथ मन्दिर (कटला) का वार्षिकोत्सव 21 जून को

6. Chaturmas Pravesh of both PP Sri Vinay Muni Ji Maharaj Saheb and PP Sadhwi Sri Suyasha Sri Ji Maharaj Sahab will be on June 22. Procession will be started fro Sri Mahavira Swami Shwetambar Jain temple (Multan Mandir) at 7.00 AM and will reach Shivjiram Bhawan at 9.00 AM. Pravachan will be followed by  refreshment.

श्री विनय मुनि जी एवं श्री सुयशा श्री जी का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को

You are cordially invited.

Development works along with regular maintenance are going on in full swing at various temple, Dadabadi and other premises of Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Tuesday 12 June 2012

Robert Stevens, Jain researcher from America is guest in Khartar Gachchh Sangh, Jaipur


 Robert Stevens, student of Dr. Brian Brazeal, California state university, Chico has arrived in Jaipur on June 9th  and will be staying in India till August 15th. He is conducting his research currently on Jain food and traditions. He is guest of Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh during his stay in Jaipur and Malpura.
He has shown his willingness to meet with me and discuss Jain food traditions and cooking. He is an American researcher on Jainism and visiting Jaipur. Robert Stevens has graduated from the US and worked as a chef in hotel in America. Then he decided to conduct his research for his Ph.D. theses on Jainism. Prof. Brian Brazeal, his teacher and guide contacted me to support his research. It is worth noted that Dr. Brazeal came and stayed in Jaipur for Jain research along with his colleague Lilian Haidar few months back. Lilian, a professinal photographer from New York documented Panchayati temple and Malpura Dadabadi.
Khartar Sangh, Jaipur has been extending hands of support to Jain scholars, academicians, researchers and students. Khartar Gachchh Sangh has a very good Jain library run in Vichakshan Bhawan. This library is center of attraction for the Jain scholars and researchers. Many foreign scholars have visited Khartar Gachchh Sangh, Jaipur, stayed here for research during last two years. 
 
We offer free food and stay to them at Malpura. 

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Monday 11 June 2012

विनय मुनि एवं सुयशा श्री जी का चातुर्मास प्रवेश जुलुश मुल्तान मंदिर से शिवजी राम भवन


 अत्यंत हर्ष का विषय है की हमारे प्रवल पुण्योदय से श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर में इस वर्ष चतुर्विध संघ के साथ चातुर्मास करने का सुअवसर उपस्थित हुआ है।

परम पूज्य स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि के सुशिष्य परम पूज्य श्री विनय मुनि जी महारज साहब आदि ठाना 3 एवं परम पूज्य प्रवर्तिनी स्वर्गीय श्री विचक्षण श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या परम पूज्या श्री सुयशा श्री जी महाराज आदि ठाना 2 का चातुर्मास प्रवेश जुलुश 22 जून 2012 को श्री महावीर स्वामी मंदिर, मुल्तान मंदिर, आदर्शनगर, जयपुर से प्रातः 7 से बजे प्रारंभ होगा।

मुल्तान मंदिर से मोती डूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाज़ार होते हुए एवं श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी के मंदिर में दर्शन करते हुए ये जुलुश शिवजी राम भवन/विचक्षण भवन पहुचेगा। यहाँ पर चातुर्मास प्रवेश के बाद परम पूज्य साधू - साध्वी भगवंतों का मंगल प्रवचन होगा। प्रवचन के पश्चात संघ के द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था राखी गई है।  

श्री विनय मुनि जी एवं श्री सुयशा श्री जी का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को 

चातुर्मास में पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Friday 8 June 2012

Ellen Gough, Jain researcher from Yale university is willing to stay in Jaipur for her research


Ellen Gough, a Jain researcher from Yale university, New York is willing to stay in Jaipur for her research. She wants to stay here for a long period from October 2012. She visited Jaipur last year for few days and attended Pooja at Panchayati Mandir on the eve of Mahavir Jayanti.

Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur provides several facilities to Jain researchers, scholars and academicians. The Sangh runs a very good Jain library at Vichakshan Bhawan, Jaipur. This is the main attraction for scholars and researchers. Besides this Khartar Sangh also provides free food and residential facilities to them.

Khartar Gachchh Sangh has become preferred destination for Jain researchers and scholars from all over the world. Large numbers of Scholars and researchers visited, stayed and enjoyed facilities (both in Jaipur and Malpura) provided by Khartar Gachchh Sangh, Jaipur during last two years.


Prof. L.A. Babb, Prof. John Cort, Prof. Christie, Prof. Brian Brazeal Steven Vose, Rudi Jansma are some of them. Robert Stevens will reach Jaipur soon and will stay here till August.

Malpura photographs by Lilian Haidar, New York 

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

चातुर्मास में पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला

इस वर्ष चातुर्मास के दौरान श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ में परम पूज्य विनय मुनि जी महाराज आदि ठाना 3 एवं परम पूज्या साध्वी श्री सुयशा श्री जी महाराज आदि ठाना 2 के सान्निध्य में पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया जायेगा। नवकार महामंत्र के प्रथम पांच पदों में
में पञ्च परमेष्ठी तत्त्व को नमस्कार किया गया है।   जयपुर में विराजित अन्य परम पूज्य साधू साध्वी भगवंतों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा।

यह कार्यक्रम चातुर्मास के प्रथम पांच रविबार अर्थात जुलाई महीने की 8, 15, 22 एवं 29 तारीख एवं अगस्त महीने की 5 तारीख को आयोजित होगा। प्रथम दिन अरिहंत पद, दुसरे दिन सिद्ध पद, तीसरे दिन आचार्य पद, चौथे दिन उपाध्याय पद एवं एवं पांचवें दिन साधू पद पर व्याख्यानमाला आयोजित होगी. इन सभी दिनों में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैन विद्वानों जैसे डा. सागरमल जी जैन, डा. जे. बी. शाह आदि का प्रवचन होगा। साथ ही विशिष्ट प्रकार की पूजाए एवं जप आदि अनुष्ठान भी होंगे।

इन कार्यक्रमों में भारत के विभिन्न शहरों दिल्ली, मुंबई, कोल्कता, चेन्नई, बैंगलोर आदि के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित होंगे।

शिवजीराम भवन में आयोजित होने वाले इन सभी कार्यक्रमों में सभी सधर्मी बंधू सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बाद में प्रस्तुत कर दी जाएगी।

What is the importance of Navkar Mahamantra in Jainism?


Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Thursday 7 June 2012

श्री विनय मुनि जी एवं श्री सुयशा श्री जी का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को


प. पू. स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी आदि ठाना 3 एवं  प. पू. प्रवर्तिनी स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या एवं प. पू. साध्वी चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज आदि ठाना 2 का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को संपन्न होगा।

प. पू. वर्षीतप आराधक श्री विनय मुनि जी खरतर गच्छीय श्री मोहनलाल जी महाराज के समुदाय के हैं। वे जयपुर पहुँच चुके हैं एवं सांगानेर दादाबाड़ी, सांगानेर मंदिर, श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर, मालवीयनगर होते हुए अभी श्री महावीर स्वामी मंदिर, टोंक फाटक में विराज रहे हैं। यहाँ से वे जवाहरनगर दादाबाड़ी जायेंगे। उनके साथ में उनके दो शिष्य प. पू. श्री मुक्ति मुनि जी एवं प. पू. श्री सुशील मुनि जी हैं। आपका जयपुर शहर में प्रथम वार चातुर्मास हो रहा है।

प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज अभी मालपुरा दादाबाड़ी में विराज रहीं हैं एवं शीघ्र ही वहां से जयपुर के लिए विहार करेंगी।

देव गुरु की कृपा से अनेक वर्षों के बाद ऐसा सुसंयोग उपस्थित हुआ है की चतुर्विध संघ के साथ खरतर गच्छ में चातुर्मास हो रहा है।

प्. पू. विनय मुनि के वर्षी तप का पारना गज मंदिर में


Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

आदिनाथ मन्दिर (कटला) का वार्षिकोत्सव 21 जून को


प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री आदिनाथ मन्दिर (कटला)  का वार्षिकोत्सव  21 जून को आयोजित होगा। आदिनाथ ऋषभदेव का यह प्राचीन मंदिर अग्रवाल कोलेज के पास बीएसएनएल  ऑफिस के सामने आगरा रोड पर स्थित है। यह मंदिर दीवान श्री नथमल जी गोलेछा परिवार द्वारा निर्मित है।

इस मंदिर के प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को प्रातः सत्रह भेदी पूजा पढाई जाएगी एवं शिखर पर ध्वज चढ़ाया जायेगा। उसके पश्चात साधर्मी  वात्सल्य का आयोजन रहेगा। कार्यक्रम परम पूज्य श्री विनय मुनि जी  आदि ठाना 3 एवं परमपूज्या साध्वी श्री सुयशा श्री जी अदि ठाना 2 के सान्निध्य में आयोजित होगा।

जयपुर नगर निगम के सम्माननीय पार्षद श्री निर्मल कुमार जी नाहटा एवं श्री अनिल कुमार जी बम्ब समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices