Sunday 26 February 2012

साध्वी समता श्री जी महाराज का विचक्षण भवन पदार्पण

 स्थानकवासी साध्वी श्री समता श्री जी महाराज साहब अदि ठाना ५  ने आज २५ फरबरी २०१२ को विचक्षण भवन में पदार्पण किया. आप श्रमण समुदाय के आचार्य श्री शिव मुनि जी के समुदाय से हैं. वे आज विचक्षण भवन में ही विराज रहीं हैं.

कल प्रातः वे यहाँ से प्रस्थान कर आमेर जाएँगी जहाँ श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ  संघ,जयपुर द्वारा संचालित दादाबाड़ी धरमशाला में ठहरेंगी. वहां से प्रस्थान कर साध्वी जी महाराज श्री मनमोहन जी वोहरा के फार्म हॉउस में २८ तारीख को पहुचेंगी.

साध्वी श्री समता श्री जी महाराज ने बताया की वे सिरसा में चातुर्मास कर आइं हैं एवं यहाँ से गुडगाँव, गाज़िआबाद , दिल्ली होते हुए भटिंडा चातुर्मास हेतु पहुचेंगी.

ज्योति  कोठारी 

allvoices

Friday 24 February 2012

मालपुरा दादाबाड़ी में दादामेला संपन्न


श्री जिन कुशल सुरिश्वर जी के स्वर्गारोहण तिथि के उपलक्ष्य में दिनांक २० व २१ फरबरी २०१२ को मालपुरा दादाबाड़ी में दादामेला संपन्न हुआ. इस उपलक्ष्य में २० तारीख को सुबह श्री वासुपूज्य स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर पञ्च कल्याणक पूजा पढाई गई.  साम को दादागुरुदेव की विशेष आरती का आयोजन रखा गया. कोलकाता- ग्वालियर निवासी श्री सुवोध चंद बोथरा ने आरती एवं मंगल दीपक की बोली ले कर सबसे पहले आरती व मंगल दीपक करने का लाभ लिया. आरती के बाद भक्ति संध्या प्रारंभ हुई.

रात्रि जागरण का कार्यक्रम संभव लुनिया, खैरागढ़ के भजन से प्रारंभ हुआ. संभव लुनिया की आयु अभी कम है लेकिन उनके गायन ने सभी को प्रभावित किया. इसके बाद इंदौर के सुप्रसिद्ध भजन गायक  लवेश बुरड ने अपने भजनों से शमा बांध दिया. उनके भजनों से श्रोता भाव विभोर हो गए. पुरे दौर में गायन के साथ नृत्य का दौर भी चलता रहा.

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की और से मेला आयोजन के लाभार्थी परिवार सिवनी के मालू परिवार का अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया. संघ के अध्यक्ष श्री मानक चन्द गोलेछा, कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल डागा, सांस्कृतिक मंत्री श्री राजेंद्र भंसाली, मालपुरा व्यवस्थापक श्री प्रकाश बंथिया एवं श्री महेश चन्द महमवाल ने मालू परिवार का स्वागत किया. संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने मालपुरा में विशेष आर्थिक सहयोग के लिए श्री सुवोध चन्द बोथरा एवं उनके पुत्र श्री विशाल चन्द बोथरा का सफा पहना कर स्वागत किया. 

स्वागत कार्यक्रम के बाद भजन संध्या का दूसरा दौर प्रारंभ हुआ. मध्य रात्रि का समय होने के वाबजूद श्रद्धालुगन कलकत्ता के प्रसिध्ध्ह गायक श्री देवेन्द्र बेगानी का इंतज़ार कर रहे थे. श्री देवेन्द्र बेगानी के गायन पर श्रोतागण झूम उठे एवं दादागुरुदेव की भक्ति में लीन हो गए. भजन संध्या का आखरी दौर कलकत्ता के ही सुप्रसिद्ध गायक श्री विजय सोनी के नाम रहा. उन्होंने सुबह ६ बजे तक श्रोताओं को अपने साथ बांधे रखा.

दोपहर को दादागुरुदेव की बड़ी पूजा राखी गई. इंदौर के श्री लवेश बुरड ने अपने गायन से पूजा में जोश बनाये रखा.  मेले का सम्पूर्ण कार्यक्रम वयोवृद्ध साध्वी श्री चन्द्रकला श्री जी महाराज साहब अदि ठाना ३ के पवन सान्निध्य में संपन्न हुआ.

इस मेले के अवसर पर हरी विहार, पलिताना के अध्यक्ष बंगालुरू निवासी श्री विजयलाल डोसी, ग्वालियर संघ के अध्यक्ष श्री खेमचंद पारख,  जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती जतन कँवर गोलेछा, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ महासंघ के श्री अनिल पारख अदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. इस अवसर पर जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, रायपुर, जबलपुर, हैदराबाद, जोधपुर, भोपाल, नागपुर अदि अनेक स्थानों से श्रद्धालुओं ने शिरकत की.

मालपुरा में दादा श्री जिन कुशल सूरी ने फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा (होली) के दिन दर्शन दिया था. इस उपलक्ष्य में भी प्रतिवर्ष एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष यह मेला ७ व ८ मार्च २०१२ को आयोजित होगा. जयपुर के कुवाड़ परिवार ने इस मेले के आयोजन का सम्पूर्ण लाभ लिया है.

Thanks,
 Jyoti Kothari

allvoices

Sunday 12 February 2012

पंजाब केशरी दैनिक में छाया मालपुरा दादाबाड़ी


 पंजाब केशरी, भारत के प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अख़बार ने विश्व विख्यात मालपुरा दादाबाड़ी के सम्बन्ध में एक विशेष लेख छापा है. म्हारो राजस्थान पन्ने में श्री जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी, मालपुरा, के बारे में आधे पन्ने से भी अधिक में छापा है. इस लेख में मालपुरा दादाबाड़ी के संवंध में विस्तृत विवरण दिया है साथ ही कई रंगीन चित्र भी दिए है. मालपुरा जैन समाज का प्रमुख तीर्थस्थल है.

पंजन केशरी द्वारा प्रमुखता से इसे छापने से दादाबाड़ी एवं मालपुरा को विशेष प्रसिद्धि मिलेगी. इससे मालपुरा आनेवाले यात्रिओं की संख्या में भी अभिवृद्धि होने की सम्भावना है. इस क्रय के लिए हम पंजाब केशरी दैनिक के आभारी हैं.

मालपुरा दादाबाड़ी में दिनांक २० व २१ फरबरी को दादामेला एवं ६ व ७ मार्च को होली मेले का आयोजन किया गया है जिनमे हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है. 

मालपुरा दादाबाड़ी में दादामेले की तैयारी: निर्माण, रखरखाव व रंगरोगन

Malpura photographs by Lilian Haidar, New York

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

रोजगार कार्यक्रम


आप सभी को विदित है की श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर द्वारा जैन समाज के सदस्यों के लिए एक रोज़गार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक लोगों ने रोज़गार हेतु आवेदन किया है.  यदि आप भी रोजगार कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं तो संघ कार्यालय, शिवजीराम भवन, (दूरभाष २५६३८८४) में कार्यालय समय में अपना आवेदन फॉर्म भर कर दे सकते हैं. संघ द्वारा आपको रोज़गार दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

यदि आप रोज़गार प्रदाता हैं एवं आपको अपने कम के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता है तो भी आप संघ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. आप योग्य उम्मीदवार को अपने कार्य के लिए रख सकते हैं. यह सम्पूर्ण व्यवस्था समाज हित में निःशुल्क रखी गई है.

पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मूख्य प्रवन्धक श्री निर्मल कुमार जी जैन इस कार्यक्रम के संयोजक हैं एवं महीने के पहले, दुसरे व चौथे शनिवार को  दोपहर १.३० से ४.३० बजे तक शिवजीराम भवन में बैठते हैं.

आप सभी जैन समाज के सदस्यों से इस कार्यक्रम का लाभ लेने की विनती है.

 IT Company  in  Jaipur
Thanks,

allvoices

Friday 10 February 2012

मालपुरा दादाबाड़ी में दादामेले की तैयारी: निर्माण, रखरखाव व रंगरोगन


श्री जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी, मालपुरा में श्री जिन कुशल सूरी के स्वर्गारोहण दिवस के अवसर पर २० व २१ फरबरी २०१२ को श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ,जयपुर की ओर से भव्य दादामेले का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर २० फरबरी को भव्य रात्रि जागरण होगा जिसमे कोलकाता, बीकानेर, इन्दोर एवं खैरागढ़ के लोकप्रिय संगीतकारों द्वारा दादागुरु देवों के भजन प्रस्तुत किये जायेंगे.  प्रति वर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में दादागुरु देव के भक्तजन दादामेले के शुभ अवसर पर मालपुरा दादाबाड़ी में उपश्थित रहकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. २१ तारीख को सुबह दादागुरुदेव की बड़ी पूजा पढाई जाएगी. 

इस मेले के सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाभ सिवनी निवासी श्री नेमीचंद मालू परिवार ने लिया है. भक्ति संध्या, पूजा एवं सधर्मी वात्सल्य का सम्पूर्ण कार्यक्रम इसी परिवार द्वारा कराया जायेगा.

मेले में भक्तों की भारी उपस्थिति को देखते हुए खरतर गच्छ संघ, जयपुर द्वारा मालपुरा दादाबाड़ी में विशेष व्यवस्था की जा रही है. जहाँ एक ओर नवीन निर्माण कराया जा रहा है वहीँ दादाबाड़ी, मंदिर, धर्मशाला एवं परिसर के अन्य स्थानों के रखरखाव का कार्य भी कराया जा रहा है. ४० कमरों में नई sanitary fitting कराइ गई है. इसके साथ ही पानी की अच्छी व्यवस्था के लिए नई pipeline भी डलवाई गई है. भोजनशाला पंडाल के पास चाय पिने के स्थान की कच्छी फर्श पर चिप्स करवाया जा रहा है. ५ हॉल में यात्रिओं के सामान रखने के लिए अलमारियां बनवा दी गई है.  यात्रिओं को अधिकतम सुविधा मिल सके इसके लिए बेहतर इंतज़ाम करने की कोशिश की जा रही है.

दादाबाड़ी के बाहर की ओर नए सिरे से रंगरोगन करवा कर इसे भव्य रूप दिया जा रहा है.

बाहर से पधारने वाले भक्तगण एवं यात्रिओं से निवेदन है अपने आने की पूर्व सुचना दे कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें. कमरे की बुकिंग हेतु संघ कार्यालय, शिवजीराम भवन, जयपुर, दूरभाष ०१४१-२५६३८८४  से (कार्यालय समय १० से ५ बजे तक) संपर्क करने का कष्ट करें.

Thanks,
Jyoti Kothari 
Jain Encyclopedia: New Jain website

allvoices

Friday 3 February 2012

मालपुरा मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजा एवं वार्षिकोत्सव


मालपुरा जैन मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजा एवं वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आज २ फरबरी २०१२ को  संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की ओर से मालपुरा श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर में  सत्रह भेदी पूजा पढाई गई. इस पूजा के अन्दर मालपुरा श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर, जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी, अम्बिका देवी मंदिर एवं अन्य स्थानों पर ध्वजा चढ़ाई गई.

मालपुरा में ध्वजा के कायमी लाभार्थिओं ने इस शुभ अवसर पर उपस्थित रह कर ध्वजारोहण का लाभ लिया. संघ के अध्यक्ष श्री मानक चंद जी गोलेछा, मालपुरा व्यवस्थापक श्री प्रकाश जी बांठिया, कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रकाश जी खवाड आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे.

सम्पूर्ण विधि विधान विधिकारक श्री प्रेमचंद जी श्रीश्रीमाल ने संपन्न करवाया. इस अवसर पर सधर्मी वात्सल्य का भी आयोजन किया गया.

कल 3 फरबरी २०१२ को टोंक फाटक स्थित श्री महावीर स्वामी मंदिर में ध्वजारोहण एवं वार्षिकोत्सव रहेगा. सभी साधर्मी बंधू सदर आमंत्रित हैं.


Thanks, 
Jyoti Kothari

allvoices