1008 श्री वासुपूज्य स्वामीने नमः श्री जिन कुशल सूरी सद्गुरूभ्यो नमः
मुख्य छतरी मालपुरा दादाबाड़ी |
प्रत्यक्ष प्रभावी 50 हजार नूतन जैन निर्माता युगप्रधान तृतीय दादा श्री जिन कुशलसूरीजी गुरुदेव की प्रत्यक्ष दर्शनस्थली मालपुरा तीर्थ में प्रत्यक्ष दर्शन दिवस (होली पूनम) के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार, 24 मार्च व सोमवार, 25 मार्च 2024 को भव्य होली मेले का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ (रजि.), जयपुर द्वारा किया जा रहा है.
पावन निश्रा: प.पू. गुरुवर्या श्री मनोहर श्रीजी म.सा. की सुशिष्यायें प. पू. श्री मृगावती श्री जी म.सा. आदि ठाणा - 3 एवं शान्तमूर्ति साध्वी श्री महेन्द्रप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्यायें प. पू. साध्वी श्री लक्ष्यपूर्णा श्री जी म.सा. (डी. लिट) आदि ठाणा-5
प्रत्यक्ष प्रभावी, जंगम युगप्रधान दादा साहब श्री जिनकुशलसूरि के 691 वें प्रत्यक्ष दर्शन दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम रविवार 24 मार्च व सोमवार 25 मार्च 2024 को विश्व प्रसिद्ध श्री जिन कुशलसूरी दादाबाड़ी मालपुरा, (राजस्थान) में आयोजित किया जा रहा है। मालपुरा तीर्थ में तृतीय दादा गुरुदेव श्री जिन कुशलसूरी जी ने स्वर्गवास के 15 दिन पश्चात् साक्षात दर्शन दिये थे। जिस शिला पर गुरूदेव ने साक्षात दर्शन दिये थे, उस शिला पर गुरूदेव के चरण स्वतः अंकित हो गए थे. वही शिला मालपुरा तीर्थ की आत्मा है तथा यहाँ उसी शिला पर गुरूदेव के स्वअंकित चरणों की पूजा होती है। इस तीर्थ स्थली में शिखरबद्ध दो मंजिला जिन मन्दिर, भव्य विशाल दादाबाड़ी एवं खरतरगच्छ अधिष्ठायिका श्री अंबिका देवी का मन्दिर सुप्रतिष्ठित है।
आमंत्रण पत्रिका मालपुरा दादाबाड़ी होली मेला |
कार्यक्रम
फाल्गुन सुदि 14, सम्वत् 2080, रविवार, 24 मार्च 2024
पक्षाल पूजा व स्नात्र पूजा प्रात: 8.00 बजे से
गुरुदेव पूजन प्रात: 10.00 बजे
साधर्मी वात्सल्य दोपहर 12.00 बजे
साधर्मी वात्सल्य सायं 5.00 बजे से
रात्रि जागरण रात्रि 8.00 बजे से
फाल्गुन सुदि पूर्णिमा, सम्वत् 2080, सोमवार, 25 मार्च 2024
भक्तामर पाठ व गुरु इकतीसा प्रात: 6.00 बजे
अल्पाहार प्रात: 8.00 बजे से
पक्षाल पूजन एवं स्नात्र पूजा प्रात: 8.30 बजे
दादा गुरुदेव की बड़ी पूजन प्रात: 10.30 बजे
साधर्मी वात्सल्य मध्यान्ह 12.30 बजे से
सम्पूर्ण होली मेले के लाभार्थी
स्व. श्रीमान् हरकचन्द जी नाबेडा - धर्मपत्नि स्व. श्रीमती सूरज देवी जी नाबेडा के दिव्य आर्शीवाद से श्री पीरूलाल जी श्रीमती तारादेवी जी, श्री शोभाग सिंह जी श्रीमती सुशीला जी श्री निहालचन्द जी श्रीमती चन्द्रकान्ता जी, श्री राजेन्द्र कुमार जी श्रीमती इंदिरा जी एवं समस्त नावेडा परिवार, बिजयनगर - हैदराबाद
गायक कलाकार- श्री संयम नाबेड़ा, श्री राजीव विजयवर्गीय, श्री वैभव बाघमार, श्री विपिन पोरवाल, श्री लवेश बुरड़, श्री देपेश जैन एवं संगीतकार : श्री कमल-सुनील परमार