Thursday, 18 July 2013

ललित प्रभ चन्द्र प्रभ सागर जी के दर्शनार्थ यात्रियों का तांता




प.पू. राष्ट्रसंत द्वय महोपाध्याय श्री ललित प्रभ सागर जी महाराज चन्द्र प्रभ सागर जी महाराज का जयपुर चातुर्मास श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर द्वारा आयोजित है। दिनांक 14.7.2013 सायंकाल भव्य प्रवेश के बाद से ही आप लोग अपने शिष्य शान्तिप्रिय सागर जी महाराज के साथ तीनों संत विचक्षण भवन, मोतिसिंह भौमियां का रास्ता, जौहरी बाजार में विराज रहे हैं। आप लागों के यहां पधारने के साथ ही दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आपके दर्षनार्थ अति विशिष्ट लोग भी पधारें।

16 जुलाई को जयपुर की प्रथम महिला श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल-महापौर ने महाराज श्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसी दिन तेरापंथ संघ के मंत्री राजेन्द्र बांठिया ने आपके दर्शन किये एवं आपको संघ में आने का निमंत्रण दिया।

17 जुलाई को जयपुर के विधायक मोहनलाल गुप्ता ने आप से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं जैन समाज को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिलाने के संदर्भ में चर्चा की। सुबोध शिक्षा समिति के अध्यक्ष नवरत्न मल कोठारी ने जैन एकता के लिये किये गये प्रयासो की सराहना की। साथ ही उन्होने इस संबंध में आपसे विस्तृत विचार विमर्ष किया। प्रो. चैनसिंह बरला, जैन आगम विशेषज्ञ सुरेन्द्र बोथरा एवं जैन इतिहासज्ञ डा शिवप्रसाद ने प्रस्तावित जैन विश्वविद्यालय की रूपरेखा से अवगत कराया ।पद्मभुषन देवेन्द्र राज मेहता एवं उनके साथ पधारी दो अमेरिकी महिला श्रीमती एरिका एवं सुश्री क्लेयर ने आपके दर्शन किये एवं जीवदया के संबंध मे किये जाने वाले कार्यो के लिये आपसे मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।  इन्डियन एक्सप्रेस के श्री नवरत्न दूगड ने भी महाराज श्री से आशीर्वाद  प्राप्त किया। 18 जुलाई को रामानन्द समुदाय के संत स्वामी हनुमद्दास जी महाराज पधारे एवं गौवंश संरक्षण संवर्धन के संबंध मे आपसे विचार विमर्ष किया। महाराज श्री के अनन्य भक्त राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक गौतम राज भंसाली ने भी आज आप मुनियों के दर्शन लाभ प्राप्त किये.

जयपुर के अतिरिक्त जोधपुर, भीलवाडा, केकडी, कलकता, बिकानेर, मुम्बई, रतलाम, इन्दौर आदि विभिन्न स्थानों के यात्री आपके दर्शनार्थ लगातार पधार रहे है।        

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.





allvoices

No comments:

Post a Comment