Tuesday, 26 November 2013

खरतर गच्छ संघ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न


श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर  की वार्षिक साधारण सभा २४ नवम्बर २०१३ को शिवजीराम भवन में संपन्न हुई. संघ के अध्यक्ष महोदय जयपुर से बाहर होने के कारण उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी छाजेड़ कि अध्यक्षता में सभा प्रारम्भ हुई.  इस वार्षिक साधारण सभा में सर्व प्रथम संघमंत्री द्वारा गत सभा कि कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। खरतर गच्छ संघ के गत वर्ष २०१२-१३ का अंकेक्षित तलपट पेश किया गया. इसी के साथ आगामी वर्ष २०१४-१५ का कार्यकारिणी समिति द्वारा पारित बजट भी प्रस्तुत किया गया. उपस्थित सदस्यों ने दोनों ही विषय पर चर्चा कर इसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया।

इसके साथ ही आगामी वर्ष के लिए ऑडिटर कि भी नियुक्ति कि गई  एवं उनकी फीस तय करने का कार्यकारिणी को अधिकार दिया गया.

तत्पश्चात अन्य विषय के अंतर्गत आगामी चुनाव कि तिथि को लेकर चर्चा हुई.  एक सदस्य का मत था कि २२ दिसम्बर को जयपुर ज्वेलरी शो भी रहेगा अतः मतदान कि तिथि बदली जाये। इस पर संघ मंत्री ने विस्तार से बताया कि अन्य तिथि में चुनाव कराना व्यवहारिक नहीं है एवं उसमे और भी ज्यादा दिक्कत होगी। उन्होंने ये भी बताया कि ज्वेलरी शो चार दिनों तक चलता है एवं सामान्यतः लोग ११ बजे के बाद ही शो में जाते हैं. मतदान ९ बजे से प्रारम्भ हो जाता है अतः कोई भी सदस्य मतदान कर भी शो में जा सकता है. उपस्थित सभी सदस्यों ने इस बात का समर्थन किया एवं सर्वसम्मति से चुनाव तिथि २२ दिसम्बर को ही रखने का निर्णय लिया गया.

कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई. तब संघ मंत्री ज्योति कोठारि ने कहा कि वर्त्तमान कार्यकारिणी का यह अंतिम साधारण सभा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्वेताम्बर- दिगंबर संतों का एक साथ चातुर्मास करना संघ कि ऐतिहासिक उपलव्धि रही.

उन्होंने याद दिलाया कि सवाई माधोपुर- मालपुरा- अजमेर रेलवे लाइन कि जो स्वीकृति संघ के प्रयासों से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त हुई है उस कार्यवाही को और आगे बढ़ाया जाये एवं सर्कार में प्रयास किया जाए जिससे इस रेलवे का काम शीघ्र प्रारम्भ हो सके.

गत साधारण सभा ने जैन शोध एवं अध्ययन संस्थान कि जो स्वीकृति दी थी उसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रगति हुई है एवं संघ के सभी सदस्यों के प्रयास से यह भविष्य में विश्वविद्यालय का रूप ले सकेगा।

उन्होंने सभी सदस्यों को कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। तब उपस्थित सदस्यों ने वर्त्तमान कार्यकारिणी द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों के लिए वर्त्तमान कार्यकारिणी कि प्रशंसा कि एवं
सर्वसम्मति से उनके लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

अंत में अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद के साथ सभा विसर्जित कि गई.

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

allvoices