Showing posts with label जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ. Show all posts
Showing posts with label जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ. Show all posts

Saturday, 17 June 2017

साध्वी श्री सुरेखा श्री जी का चातुर्मास जयपुर खरतर गच्छ संघ में


 अत्यंत हर्ष का विषय है की परम पूज्या प्रवर्तिनी स्वर्गीय श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या साध्वी श्री डा. सुरेखा श्री जी आदि ठाणा ५ का चातुर्मास इस वर्ष जयपुर खरतर गच्छ संघ में होने जा रहा है. साध्वी श्री पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ्य चल रहीं हैं.

पिछले हफ्ते आपकी सर्जरी हुई और अब स्वस्थ में काफी सुधार है. डाक्टरों के अनुसार वे जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगी. अभी चातुर्मास प्रारम्भ होने में लगभग तीन सप्ताह है और उम्मीद की जा रही है की तब तक वे स्वस्थ हो जाएंगी.

 साध्वी श्री डा. सुरेखा श्री जी का जन्म जयपुर में ही हुआ है और अनेक वर्षों के बाद वे चातुर्मास हेतु यहाँ पधारी हैं. इससे संघ में विशेष ख़ुशी का माहौल है. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर उनके चातुर्मास के लिए विशेष तैयारियां कर रहा है जिससे हर्षोल्लाष पूर्वक उनका चातुर्मास हो सके.

इस वर्ष चातुर्मास ७ जुलाई २०१७ से प्रारम्भ हो रहा है एवं पर्युषण  अगस्त से शुरू होगा.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Tuesday, 26 November 2013

खरतर गच्छ संघ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न


श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर  की वार्षिक साधारण सभा २४ नवम्बर २०१३ को शिवजीराम भवन में संपन्न हुई. संघ के अध्यक्ष महोदय जयपुर से बाहर होने के कारण उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी छाजेड़ कि अध्यक्षता में सभा प्रारम्भ हुई.  इस वार्षिक साधारण सभा में सर्व प्रथम संघमंत्री द्वारा गत सभा कि कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। खरतर गच्छ संघ के गत वर्ष २०१२-१३ का अंकेक्षित तलपट पेश किया गया. इसी के साथ आगामी वर्ष २०१४-१५ का कार्यकारिणी समिति द्वारा पारित बजट भी प्रस्तुत किया गया. उपस्थित सदस्यों ने दोनों ही विषय पर चर्चा कर इसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया।

इसके साथ ही आगामी वर्ष के लिए ऑडिटर कि भी नियुक्ति कि गई  एवं उनकी फीस तय करने का कार्यकारिणी को अधिकार दिया गया.

तत्पश्चात अन्य विषय के अंतर्गत आगामी चुनाव कि तिथि को लेकर चर्चा हुई.  एक सदस्य का मत था कि २२ दिसम्बर को जयपुर ज्वेलरी शो भी रहेगा अतः मतदान कि तिथि बदली जाये। इस पर संघ मंत्री ने विस्तार से बताया कि अन्य तिथि में चुनाव कराना व्यवहारिक नहीं है एवं उसमे और भी ज्यादा दिक्कत होगी। उन्होंने ये भी बताया कि ज्वेलरी शो चार दिनों तक चलता है एवं सामान्यतः लोग ११ बजे के बाद ही शो में जाते हैं. मतदान ९ बजे से प्रारम्भ हो जाता है अतः कोई भी सदस्य मतदान कर भी शो में जा सकता है. उपस्थित सभी सदस्यों ने इस बात का समर्थन किया एवं सर्वसम्मति से चुनाव तिथि २२ दिसम्बर को ही रखने का निर्णय लिया गया.

कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई. तब संघ मंत्री ज्योति कोठारि ने कहा कि वर्त्तमान कार्यकारिणी का यह अंतिम साधारण सभा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्वेताम्बर- दिगंबर संतों का एक साथ चातुर्मास करना संघ कि ऐतिहासिक उपलव्धि रही.

उन्होंने याद दिलाया कि सवाई माधोपुर- मालपुरा- अजमेर रेलवे लाइन कि जो स्वीकृति संघ के प्रयासों से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त हुई है उस कार्यवाही को और आगे बढ़ाया जाये एवं सर्कार में प्रयास किया जाए जिससे इस रेलवे का काम शीघ्र प्रारम्भ हो सके.

गत साधारण सभा ने जैन शोध एवं अध्ययन संस्थान कि जो स्वीकृति दी थी उसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रगति हुई है एवं संघ के सभी सदस्यों के प्रयास से यह भविष्य में विश्वविद्यालय का रूप ले सकेगा।

उन्होंने सभी सदस्यों को कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। तब उपस्थित सदस्यों ने वर्त्तमान कार्यकारिणी द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों के लिए वर्त्तमान कार्यकारिणी कि प्रशंसा कि एवं
सर्वसम्मति से उनके लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

अंत में अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद के साथ सभा विसर्जित कि गई.

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

allvoices

Wednesday, 12 December 2012

परम पूज्या साध्वी श्री मनोरंजनाश्री जी, शुभंकराश्री जी विचक्षण भवन में विराजमान



परम पूज्या महत्तरा साध्वी छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि स्वर्गीया श्री  मनोहरश्री जी महाराज साहब की सुशिष्या परम पूज्या साध्वी श्री मनोरंजनाश्री जी, शुभंकराश्री जी आदि ठाना 8 विचक्षण भवन में विराजमान हैं। पूज्य साध्वी वर्ग कल प्रातः आमेर श्री चंदाप्रभु भगवन के मंदिर एवं दादाबाड़ी पधारी एवं वहां एक दिन ठहर कर आज, 11 दिसम्बर सुबह यहाँ पहुंची।

इन विदूषी साध्विओं को यहाँ पा कर श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर में हर्षोल्लास है।  जयपुर के ही नहीं अपितु भारत के विभिन्न भागों से दर्शनार्थी यहाँ पधार कर दर्शन वंदन का लाभ ले रहे हैं। बहार से पधारने वाले अतिथिओं के आवास एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था संघ की और से है। सभी सधर्मी बंधुओं से दर्शन वंदन का लाभ लेने हेतु साग्रह विनती है।

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Monday, 25 June 2012

श्री विनय मुनि एवं सुयशा श्री जी का चातुर्मास प्रवेश शिवजीराम भवन, जयपुर में

प. पू. स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी, श्री मुक्ति मुनि जी एवं सुशील मुनि जी महाराज  एवं  प. पू. प्रवर्तिनी स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या एवं प. पू. साध्वी चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज एवं साध्वी श्री प्रेरणा श्री जी महाराज का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को संपन्न हुआ।

श्री महावीर स्वामी मंदिर (मुल्तान मंदिर) में मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा की और से चाय नसते का आयोजन था। जलपान के बाद हठी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ जुलुश वहां से रवाना हुआ। संघ की महिलाये कलश ले कर साथ चल रहीं थीं वहीँ श्री संजय जी छाजड, अनिल जी कोठारी एवं अन्नू जी फोफलिया के नेतृत्व में लोग भजन गाते हुए झूमते हुए चल रहे थे। मोती डूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाज़ार होते हुए जुलुश हल्दिओं का रास्ता हो कर दडा स्थित श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी (पंचायती0 मंदिर पहुंचा. वहां दर्शन के पश्चात् शोभायात्रा विचक्षण भवन पहुंची।   विचक्षण भवन में मंगल कलश व गहुली कर पूज्य साधू एवं साध्वी भगवन्तो की अगवानी की गई. वहां पर मांगलिक सुना कर महाराज साहब शिवजीराम भवन पधारे जहाँ पर सबी आगंतुकों का ठंडाई पिला कर स्वागत किया गया। इस के पश्चात धर्म सभा का आयोजन हुआ।

श्री ज्ञान विचक्षण महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सामूहिक वंदना के बाद कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय का माल्यार्पण एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के अध्यक्ष श्री मानक चन्द गोलेछा एवं चातुर्मास संयोजक श्री राजेंद्र भंसाली ने स्वागत किया।

इस अवसर पर जयपुर के बहार से पधारे विभिन्न संघों के पदाधिकारिओं का स्वागत जयपुर संघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने किया।

मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा के मंत्री श्री नेमकुमार जैन, श्रीमाल सभा के कोषाध्यक्ष श्री गिरधारीलाल टांक, श्री विजय कुमार जैन, जवाहर नगर संघ के अध्यक्ष श्री चैन सिंह बरला एवं मंत्री श्री तिलोकचंद जैन, श्री ताराचंद टांक, मालवीयनगर से श्री चन्द्र प्रकाश सिंघी, संघ के वरिष्ठ श्रावक श्री विमलचंद सुराना आदि ने भी सभा को संवोधित किया।  

कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस ने कहा की श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ से उन्हें शोध के लिए जो सुविधाएँ मिल रही है वह अभूतपूर्व है। उन्होंने पूज्य महाराज साहबों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं उन्हें मुख्य अतिथि के रोप में आमंत्रित करने के लिए संघ का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्या अंश के रूप में  प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री एवं प. पू. श्री विनय मुनि जी के प्रवचन हुए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।   प. पू. श्री विनय मुनि के मंगलिक के साथ सभा समाप्त हुई। सभा के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ।
Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Tuesday, 15 February 2011

मालपुरा मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजारोहण संपन्न

मालपुरा मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम १३ फरबरी को प. पु. साध्वी श्री चन्द्रकला श्री जी महाराज की निश्रा में  सानंद संपन्न  संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर में सत्रह भेदी पूजा पढाई गई. पूजा के लाभार्थी तिर्पातुर निवासी प्रसन्न कुमार पंकज कुमार बैद हुंडिया थे. मंदिर की कायमी ध्वजा भी इसी परिवार की है. दादाबाड़ी में ध्वजा बाड़मेर हाल सूरत निवासी बाबूलाल संख्लेचा परिवार ने चढ़ाया. अम्बिका देवी एवं अन्य ध्वजों के लाभार्थिओं ने भी ध्वजा चढ़ाई.

पूजा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्थानकवासी मुनि प. पु. चौथमलजी महाराज की समुदायवर्तिनी  साध्वी जी भी उपस्थित थीं. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की और से एक बस मालपुरा ले जाई गई थी. इसके अलावा चेन्नई, नागपुर, जोधपुर, सुरत   आदि विभिन्न स्थानों के यात्री भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices