पिछले हफ्ते आपकी सर्जरी हुई और अब स्वस्थ में काफी सुधार है. डाक्टरों के अनुसार वे जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगी. अभी चातुर्मास प्रारम्भ होने में लगभग तीन सप्ताह है और उम्मीद की जा रही है की तब तक वे स्वस्थ हो जाएंगी.
साध्वी श्री डा. सुरेखा श्री जी का जन्म जयपुर में ही हुआ है और अनेक वर्षों के बाद वे चातुर्मास हेतु यहाँ पधारी हैं. इससे संघ में विशेष ख़ुशी का माहौल है. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर उनके चातुर्मास के लिए विशेष तैयारियां कर रहा है जिससे हर्षोल्लाष पूर्वक उनका चातुर्मास हो सके.
इस वर्ष चातुर्मास ७ जुलाई २०१७ से प्रारम्भ हो रहा है एवं पर्युषण अगस्त से शुरू होगा.
Thanks,
Jyoti Kothari