Friday, 24 February 2012

मालपुरा दादाबाड़ी में दादामेला संपन्न


श्री जिन कुशल सुरिश्वर जी के स्वर्गारोहण तिथि के उपलक्ष्य में दिनांक २० व २१ फरबरी २०१२ को मालपुरा दादाबाड़ी में दादामेला संपन्न हुआ. इस उपलक्ष्य में २० तारीख को सुबह श्री वासुपूज्य स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर पञ्च कल्याणक पूजा पढाई गई.  साम को दादागुरुदेव की विशेष आरती का आयोजन रखा गया. कोलकाता- ग्वालियर निवासी श्री सुवोध चंद बोथरा ने आरती एवं मंगल दीपक की बोली ले कर सबसे पहले आरती व मंगल दीपक करने का लाभ लिया. आरती के बाद भक्ति संध्या प्रारंभ हुई.

रात्रि जागरण का कार्यक्रम संभव लुनिया, खैरागढ़ के भजन से प्रारंभ हुआ. संभव लुनिया की आयु अभी कम है लेकिन उनके गायन ने सभी को प्रभावित किया. इसके बाद इंदौर के सुप्रसिद्ध भजन गायक  लवेश बुरड ने अपने भजनों से शमा बांध दिया. उनके भजनों से श्रोता भाव विभोर हो गए. पुरे दौर में गायन के साथ नृत्य का दौर भी चलता रहा.

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की और से मेला आयोजन के लाभार्थी परिवार सिवनी के मालू परिवार का अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया. संघ के अध्यक्ष श्री मानक चन्द गोलेछा, कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल डागा, सांस्कृतिक मंत्री श्री राजेंद्र भंसाली, मालपुरा व्यवस्थापक श्री प्रकाश बंथिया एवं श्री महेश चन्द महमवाल ने मालू परिवार का स्वागत किया. संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने मालपुरा में विशेष आर्थिक सहयोग के लिए श्री सुवोध चन्द बोथरा एवं उनके पुत्र श्री विशाल चन्द बोथरा का सफा पहना कर स्वागत किया. 

स्वागत कार्यक्रम के बाद भजन संध्या का दूसरा दौर प्रारंभ हुआ. मध्य रात्रि का समय होने के वाबजूद श्रद्धालुगन कलकत्ता के प्रसिध्ध्ह गायक श्री देवेन्द्र बेगानी का इंतज़ार कर रहे थे. श्री देवेन्द्र बेगानी के गायन पर श्रोतागण झूम उठे एवं दादागुरुदेव की भक्ति में लीन हो गए. भजन संध्या का आखरी दौर कलकत्ता के ही सुप्रसिद्ध गायक श्री विजय सोनी के नाम रहा. उन्होंने सुबह ६ बजे तक श्रोताओं को अपने साथ बांधे रखा.

दोपहर को दादागुरुदेव की बड़ी पूजा राखी गई. इंदौर के श्री लवेश बुरड ने अपने गायन से पूजा में जोश बनाये रखा.  मेले का सम्पूर्ण कार्यक्रम वयोवृद्ध साध्वी श्री चन्द्रकला श्री जी महाराज साहब अदि ठाना ३ के पवन सान्निध्य में संपन्न हुआ.

इस मेले के अवसर पर हरी विहार, पलिताना के अध्यक्ष बंगालुरू निवासी श्री विजयलाल डोसी, ग्वालियर संघ के अध्यक्ष श्री खेमचंद पारख,  जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती जतन कँवर गोलेछा, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ महासंघ के श्री अनिल पारख अदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. इस अवसर पर जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, रायपुर, जबलपुर, हैदराबाद, जोधपुर, भोपाल, नागपुर अदि अनेक स्थानों से श्रद्धालुओं ने शिरकत की.

मालपुरा में दादा श्री जिन कुशल सूरी ने फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा (होली) के दिन दर्शन दिया था. इस उपलक्ष्य में भी प्रतिवर्ष एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष यह मेला ७ व ८ मार्च २०१२ को आयोजित होगा. जयपुर के कुवाड़ परिवार ने इस मेले के आयोजन का सम्पूर्ण लाभ लिया है.

Thanks,
 Jyoti Kothari

allvoices

No comments:

Post a Comment