पंजाब केशरी, भारत के प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अख़बार ने विश्व विख्यात मालपुरा दादाबाड़ी के सम्बन्ध में एक विशेष लेख छापा है. म्हारो राजस्थान पन्ने में श्री जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी, मालपुरा, के बारे में आधे पन्ने से भी अधिक में छापा है. इस लेख में मालपुरा दादाबाड़ी के संवंध में विस्तृत विवरण दिया है साथ ही कई रंगीन चित्र भी दिए है. मालपुरा जैन समाज का प्रमुख तीर्थस्थल है.
पंजन केशरी द्वारा प्रमुखता से इसे छापने से दादाबाड़ी एवं मालपुरा को विशेष प्रसिद्धि मिलेगी. इससे मालपुरा आनेवाले यात्रिओं की संख्या में भी अभिवृद्धि होने की सम्भावना है. इस क्रय के लिए हम पंजाब केशरी दैनिक के आभारी हैं.
मालपुरा दादाबाड़ी में दिनांक २० व २१ फरबरी को दादामेला एवं ६ व ७ मार्च को होली मेले का आयोजन किया गया है जिनमे हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है.
मालपुरा दादाबाड़ी में दादामेले की तैयारी: निर्माण, रखरखाव व रंगरोगन
Malpura photographs by Lilian Haidar, New York
Thanks,Jyoti Kothari
No comments:
Post a Comment