श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ की और से संघ के सभी सदस्यों एवं पाठकों के लिए नववर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं!! अरिहंत परमात्मा से प्रार्थना है की आनेवाला वर्ष आपके लिए शुभ एवं मंगलमय हो.
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक २३ मार्च से विक्रम संवत २०६९ प्रारंभ हो ने जा रहा है. यह भारतीय नव वर्ष है. इस दिन संघ की और से श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी के बड़े मंदिर (दड़ा, घीवालों का रास्ता, जोहरी बाज़ार) में प्रातः ९ बजे से मंगलकारी सत्रह भेदी पूजा का आयोजन रखा गया है. संघ में सभी का मंगल हो इस भाव से रखे गए पूजा में पधार कर लाभ लेने हेतु सभी से आग्रह भरी विनती है.
Thanks
Jyoti Kothari
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक २३ मार्च से विक्रम संवत २०६९ प्रारंभ हो ने जा रहा है. यह भारतीय नव वर्ष है. इस दिन संघ की और से श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी के बड़े मंदिर (दड़ा, घीवालों का रास्ता, जोहरी बाज़ार) में प्रातः ९ बजे से मंगलकारी सत्रह भेदी पूजा का आयोजन रखा गया है. संघ में सभी का मंगल हो इस भाव से रखे गए पूजा में पधार कर लाभ लेने हेतु सभी से आग्रह भरी विनती है.
खरतर गच्छ संघ के चैत्र मास के कार्यक्रम
Festivals in India: Indian New yearThanks
Jyoti Kothari
No comments:
Post a Comment