Friday 28 September 2012

परम पूज्य जयानंद मुनि की सप्तम पुण्य तिथि पर त्रि दिवसीय समारोह


आगामी 2 से 4 अक्टुबर 2012 को परम पूज्य स्वर्गीय श्री जयानंद मुनि की सप्तम पुण्य तिथि पर त्रि दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है।  परम पूज्य स्वर्गीय श्री जयानंद मुनि मोहनलालजी महाराज के समुदाय के थे एवं इस वर्ष परम पूज्य मोहनलालजी महाराज के समुदायवर्ती परम पूज्य श्री विनय मुनि अदि ठाना 3 का चातुर्मास जयपुर खरतर गच्छ संघ में है। 

 इस समारोह में पहले दिन 2 अक्टुबर, मंगलबार को श्री विचक्षण भवन, जौहरी बाज़ार में प्रातः 9 बजे से दादा गुरुदेव की पूजा पढाई जाएगी। इसी दिन चौथे दादागुरुदेव अकबर प्रतिवोधक श्री जिन चन्द्र सूरी जी का स्वर्गारोहण दिवस भी है।

3 अक्तूबर, बुधबार को प्रातः 8.30 बजे से श्री विचक्षण भवन में ही भक्तामर महापूजन का आयोजन किया गया है। यह महापूजन अर्थ सहित पढाई जाएगी। श्री सुपार्श्व नाथ भक्तामर मंडल इस कार्य क्रम के लाभार्थी होंगे। अभी कुछ ही दिनों पूर्व संघ ने अर्थ सहित स्नात्र पूजा का आयोजन किया था जिसकी सभी ने अत्यंत सराहना की थी।

4 अक्तूबर, गुरुबार को परम पूज्य साधू साध्वी भगवंतों के साथ संघ विचक्षण भवन से प्रातः 6 बजे रवाना हो कर मोहनबाड़ी, गलता रोड पहुचेगा। वहां सर्व प्रथम श्री भक्तामर स्तोत्र का पाठ होगा। इसके पश्चात् परम पूज्य स्वर्गीय श्री जयानंद मुनि की समाधी पर श्री पार्श्वनाथ पञ्च कल्याणक पूजा पढाई जाएगी। इसी दिन श्री अनिल जी बेगानी परिवार द्वारा समाधी मंदिर पर ध्वजा भी चढ़ाई जाएगी।  मुनि श्री के गुणानुवाद कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजेंद्र भानावत मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के बाद अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। 

इस त्रि- दिवसीय समारोह में जयपुर में विराजित सभी साधू साध्वी भगवंतों को आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त तीनो कार्यक्रम श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर  द्वारा आयोजित किया जायेगा। सभी सधर्मी बंधू सादर आमंत्रित हैं।

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

No comments:

Post a Comment