Friday, 22 February 2013

Dada Mela at Malpura Dadabadi 10-11 March,2013


Malpura Dadabadi Mela Invitation Dada Mela
Malpura Dada Mela 2013 Amantran Patrika

 Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur will organize Dada Mela at Sri Jin Kushal Suri Dadabadi, Malpura on March 10 and 11, 2013 Sunday and Monday.on the eve of Swargarohan Divas of Dada Gurudev.

There will be grand Bhakti Sandhya (Ratri Jagaran) on March 10 followed by Badi Pooja on 11th. Eminent Singers likes of Surendra and Devendra Begani, Kolkata, Magan Kochar, Bikaner and Lavesh Burad, Indore will perform in the Bhakti Sandhya.

Sri Poojya Sri Jin Chandra Suri (Bikaner Gaddi), Sadhvi Sri Chandrakala Sri and Sadhvi Sri Shubhankara Sri will grace the occasion with their presence. 

Sri Namo Narayan Meena, Central Finance Minister (State) and Dr. Murli Manohar Joshi, Chairman PAC will be the guests of honor..

Sri Subodhchand, Smt Padma and Vishalchand Bothra (Parichand Rajmati Bothra Charitable trust) are sponsoring the whole program.

All devotees are cordially invited.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Saturday, 9 February 2013

Jain temples in Jaipur: A research project






Jain Research and Study Center, Jaipur has taken a new project for study and research. Jain scholars will study and research on " Jain temples in Jaipur". Mrs. Reena Baid, a Jain scholar will be in-charge of the research project. She will include almost 30 Shwetambar Jain temples in 30 KM radius of Jaipur. Malpura, a famous Jain pilgrimage center (95) KM from Jaipur will also be included in the project. 

Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur has established a Jain Research and Study Center under its Jain University project. The center has started working in the field.

There are many Shwetambar Jain temples and Dadabadi in Jaipur. Some of them are renowned for their architecture and craftsmanship. Some have great historical importance. However, little is known about these temples and Dadabadi. There is, not even, a guidebook for indegenious and foreign tourists travelling to the Pink city. This research and study will help publishing a guidebook. This study will also trigger to other researches and studies about Jain temples and Jainism in this region. 

We request scholars, historians and people at large to come forward to help and support the project. If you have any significant  information about Shwetambar Jain temples in jaipur please contact Mrs. Reen baid, 0141-252-4827.

Jyoti Kothari

Thanks, 

allvoices

जयपुर मालपुरा सड़क मार्ग के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन


जयपुर मालपुरा सड़क मार्ग पर काम चल रहा है पर इसकी गति तीव्र करने की आवश्यकता है। इस कार्य के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दे कर इस कार्य की गति को तेज करने का आग्रह किया गया है।

सभी भक्त जानो को पता है की जयपुर से मालपुरा के लिए सड़क मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब थी। इस सम्वन्ध में संघ ने विशेष प्रयास किया एवं प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं एवं मन्त्रियो, सांसदों, विधायकों को ज्ञापन दे कर इस और ध्यान आकर्षित किया। अब जयपुर से मालपुरा एवं भीलवाडा से मालपुरा तक राजमार्ग बन रहा है जो की कुछ दिनों में तैयार हो जायेगा। इससे मालपुरा के दर्शनार्थियो को सड़क मार्ग से आने जाने में बहुत सहूलियत हो जाएगी। 

खरतर गच्छ संघ के मंत्री ज्योति कोठारी ने इस दिशा में अब विशेष प्रयत्न करना प्रारंभ कर दिया है। मार्च के महीने में दादा जिन कुशल सूरी के दो मेले मालपुरा तीर्थ में आयोजित होनेवाले हैं। 10-11 मार्च 2013 को दादामेला एवं 26-27 मार्च को होली मेला  होनेवाला है। इस समय हजारों तीर्थ यात्री गुरुदेव के दर्शनार्थ पधारते हैं।  मेले के पहले सड़क मार्ग का काम पूरा हो जाये तो सभी तीर्थ यात्रियों को सहूलियत हो जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया गया है। 

अभी कुछ ही दिनी पूर्व रेल मंत्री श्री पवन बंसल से मुलाकात कर जयपुर-मालपुरा रेल मार्ग के लिए भी विशेष आग्रह किया गया। 

Thanks,
Jyoti Kothari



allvoices

दादा मेले में केन्द्रीय मंत्री आएंगे मालपुरा



Jyoti Kothari talking to Namo Narain Meena Indian finance Minister (State)
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा एवं संघ मंत्री ज्योति कोठारी 

दादा मेले में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा मालपुरा पधारेंगे। खरतर गच्छ संघ के संघ मंत्री ज्योति कोठारी से मुलकात के बाद उन्होंने यह स्वीकृति दी। 

जयपुर से मालपुरा रेल मार्ग की मांग लेकर संघ मंत्री ज्योति कोठारी 8 फरबरी को  केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा से मिले एवं केन्द्रीय रेल मंत्री से हुई उनकी मुलाकात के बारे में उन्हें बताया।  संघ मंत्री ने उनसे आग्रह किया की वे भी इस कार्य हेतु अपना योगदान देते हुए रेल मंत्री से इस कार्य को करवाए।  इसी भेंट में ज्योति कोठारी ने उनसे मालपुरा में होनेवाले आगामी मेलो के सम्वन्ध में बताते हुए उनसे पधारने का आग्रह किया।  उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने आगामी दादा मेले (10-11 मार्च, 2013) में मालपुरा पधारने की स्वीकृति प्रदान की।

इस वर्ष दादा जिन कुशल सूरी की  680 वीं स्वर्गारोहण तिथि के उपलक्ष्य में 10-11 मार्च को दादा मेल आयोजित होगा जिसमे 10 मार्च को भव्य रात्रि जागरण एवं 11 तारिख को दादा गुरुदेव की बड़ी पूज पढाई जाएगी।  इसी प्रकार 26-27 मार्च को भव्य होली मेले का आयोजन होगा।

प्रति वर्ष इन मेलों में हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं एवं देश के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार भक्ति संगीत की धूम मचाते हैं।  पिछले कुछ वर्षों से जयपुर मालपुरा सड़क मार्ग बेहद खस्ता हालत में होने के कारन तीर्थ यात्रिओं को बहुत असुविधा होती थी परन्तु खरतर गच्छ संघ के विशेष प्रयास एवं दादागुरुदेव की कृपा से अब राजमार्ग बन रहा है। आशा की जा सकती है की राजमार्ग का यह काम मेलों के पहले पूरा हो जायेगा एवं श्रद्धालु गण आराम से मालपुरा पहुच सकेंगे।

सभी भक्त जानो से अधिक से अधिक संख्या में मालपुरा पधारकर दादा जिन कुशल सूरी की भक्ति करने की आग्रह भरी विनती है।

दादा मेला (दादा जिन कुशल सूरी 680 वीं स्वर्गारोहण तिथि): 10-11 मार्च,2013

होली मेला (प्रत्यक्ष दर्शन दिवस): 26-27 मार्च,2013 


रेल मंत्री पवन वंसल ने जयपुर से मालपुरा रेल मार्ग का आश्वासन दिया








Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices