पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पौष दशमी कार्यक्रम
१२ दिसंबर, २०१७
पौष वदी दशमी भगवान श्री पार्श्वनाथ स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस है. आज से २९०० वर्ष पूर्व इसी दिन वाराणसी नगरी में महाराजा अश्वसेन की धर्मपत्नी वामा रानी की रत्न कुक्षि से १४ महास्वप्न सूचित २३ वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ स्वामी ने जन्म लिया था. पुरुषों में श्रेष्ठ होने से वे पुरुषदानीय भी कहलाते हैं. सामान्य लोगों की भाषा में उन्हें पारसनाथ कहा जाता है. सभी २४ तीर्थंकरों में वे सर्वाधिक प्रसिद्द हैं और सबसे अधिक तीर्थ भी पारसनाथ के नाम से ही है. १०८ पारसनाथ तो विख्यात है ही. आपके ४ कल्याणक च्यवन, जन्म, दीक्षा एवं केवलज्ञान कशी देश की वाराणसी नगरी में हुए और आपका मोक्ष कल्याणक (निर्वाण) सम्मत शिखर गिरिराज पर हुआ. भगवान पारसनाथ श्याम वर्ण के थे, १० हाथ की काया थी एवं १०० वर्ष की उनकी आयु थी.
पारसनाथ भगवान् का जन्म कल्याणक दिवस पौष वदी दशमी जैन समाज का बड़ा पर्व है और इसे दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर भी सैंकड़ों वर्षों से धूमधाम से इसे मनाता आ रहा है. विगत कुछ वर्षों से इसे श्वेताम्बर जैन समाज के विभिन्न संघों को सम्मिलित कर इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप दिया गया है.
पौष दशमी वरघोड़ा - भव्य रथ का प्राचीन चित्र |
प्राचीन रथ की भव्य कारीगरी |
भव्य रथ का पिछला हिस्सा - पौष दसमी |
पौष दसमी वीडियो २००९
Thanks,
Jyoti Kothari
No comments:
Post a Comment