Thursday, 17 February 2011

Sangh will work for generating employment


Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh will work for generating employment among its members. The executive committee resolute for the same in its meeting February 15.

The proposal is to work as catalyst between employers and job seekers. Sangh also thinks to provide training to enhance skills. It will encourage its members to acquire new skills too which in turn increase their income.

The executive committee has decided to arrange a talk about training facilities on February 26, Saturday, 3 PM afternoon. Mr. A K Sacheti, Project Director, RMoL (Government of Rajasthan) will deliver the talk at Shivji Ram Bhawan.

Counseling for job seekers at Shivjiram bhawan


Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Sri Manak Chand Golechha nominated President of Khartar Gachchh Sangh, Jaipur

 Sri Manak Chand Golechha has been nominated as President of Sri Jain Swetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur in the executive meeting February 15. He was acting as Senior Vice President till then.

Sri Manakchand Golechha is 62 years old and a veteran member Khartar Gachh Sangh.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Tuesday, 15 February 2011

श्री मानकचंद जी गोलेछा श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के अध्यक्ष मनोनीत

 श्री मानकचंद जी गोलेछा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. यह निर्णय आज कार्यकारिणी सभा की बैठक में लिया गया. संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री तिलोक चंद जी गोलेछा ने यह प्रस्ताव रखा एवं सांस्कृतिक मंत्री श्री राजेंद्र कुमार जी भंसाली ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. इसके बाद सर्व सम्मति से श्री मानकचंद जी गोलेछा को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
Thanks
Jyoti Kothari


allvoices

टोंक फाटक श्री महावीर स्वामी मंदिर में ध्वजारोहण

टोंक फाटक श्री महावीर स्वामी मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम १4 फरबरी को  सानंद संपन्न  संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री महावीर स्वामी मंदिर में सत्रह भेदी पूजा पढाई गई एवं मंदिर में  ध्वजा चढ़ाई गई.

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की और से सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधि विधान श्री प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने संपन्न करवाया.
Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

मालपुरा मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजारोहण संपन्न

मालपुरा मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम १३ फरबरी को प. पु. साध्वी श्री चन्द्रकला श्री जी महाराज की निश्रा में  सानंद संपन्न  संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर में सत्रह भेदी पूजा पढाई गई. पूजा के लाभार्थी तिर्पातुर निवासी प्रसन्न कुमार पंकज कुमार बैद हुंडिया थे. मंदिर की कायमी ध्वजा भी इसी परिवार की है. दादाबाड़ी में ध्वजा बाड़मेर हाल सूरत निवासी बाबूलाल संख्लेचा परिवार ने चढ़ाया. अम्बिका देवी एवं अन्य ध्वजों के लाभार्थिओं ने भी ध्वजा चढ़ाई.

पूजा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्थानकवासी मुनि प. पु. चौथमलजी महाराज की समुदायवर्तिनी  साध्वी जी भी उपस्थित थीं. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की और से एक बस मालपुरा ले जाई गई थी. इसके अलावा चेन्नई, नागपुर, जोधपुर, सुरत   आदि विभिन्न स्थानों के यात्री भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Monday, 7 February 2011

 Param Pujya Sadhwi Sri Maniprabha Sri Ji Maharaj will leave Shivjiram Bhawan 7 AM tomorrow February 8. She will move to Dadabadi via Multan Mandir and will stay there for the whole day. She will go to Pungalia jain temple, station road on 9th and to Aradhna Bhawan, Shyamnagar on 10th.

Pujya Sadhwi Ji will come to Sangaer Dadabadi on 11th and will start for Malpura on 12th. Pujya sadhwiji will accompanied by all but 4 of her disciples. Four of her disciples will stay in Shivjiram Bhawan, Jaipur till April.

PP Maniprabha Sri ji Maharaj came to Jaipur in May 2010 and stayed for Chaturmas in Malpura Dadabadi. 9 of her disciples stayed in Jaipur. She came back from Malpura to Jaipur and had been staying here since December.

Shilanyas of Adinath Jain temple has been accompolished under her auspices on January 31, 2011.

 मणिप्रभा श्री जी महाराज का जयपुर से विहार कार्यक्रम
Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Saturday, 5 February 2011

Online Jain library by Khartar Gachchh Sangh

Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur runs a library containing large number of Jain and other books at Vichakshan Bhawan (2nd floor), opposite to Shivjiram Bhawan. Large number of books are very old and have academic value. These books are truly treasure of knowledge and wisdom. We are in process of providing the books online.

Five persons are engaged in scanning the books. Scanned copies of the books will be available online soon in PDF format. We have collaborated with Digital Library of India to provide these books online.

Scholars, academicians and people at large will be benefited.

Jyoti Kothari

allvoices

Thursday, 3 February 2011

मणिप्रभा श्री जी महाराज का जयपुर से विहार कार्यक्रम

परम पूज्या मणिप्रभा श्री जी महाराज का जयपुर से विहार का समय नजदीक आ गया है. आप श्री ७ फरबरी को मोहनबाड़ी, गलता रोड से विहार कर शिवजीराम भवन पधारेंगी. ८ फरबरी को आप शिवजीराम भवन से विहार कर मोती डूंगरी दादाबाड़ी पधारेंगी.

गत वर्ष मई के महीने में पूज्या श्री का जयपुर आगमन हुआ था. तब से अबतक जयपुर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं. पूज्या श्री का चातुर्मास मालपुरा तीर्थ में सानंद संपन्न हुआ जबकि उनकी ९ शिष्याएं जयपुर में ही विराज रहीं थी. चातुर्मास पश्चात महाराज श्री केकड़ी दादाबाड़ी की प्रतिष्ठा करवाते हुए पुनः जयपुर पधारीं. दिसंबर माह में जयपुर पधार कर उन्होंने दादाबाड़ी में नन्दीश्वर द्वीप की प्रतिष्ठा करवाई.

 ३१ जनवरी को मोहनबाड़ी में आदिनाथ जिन मंदिर का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

मोहनबाड़ी में दादागुरु देव पूजन एवं साधर्मी वात्सल्य रविवार ६ फरवरी को


allvoices

मोहनबाड़ी में दादागुरु देव पूजन एवं साधर्मी वात्सल्य रविवार ६ फरवरी को

आगामी रविवार ६ फरवरी को मोहनबाड़ी, जयपुर  में दादागुरु देव पूजन एवं साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा गया है. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प. पु. साध्वी श्री मणिप्रभा श्री जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा. प्रातः ९ से ११ बजे तक विचक्षण समाधि मंदिर में दादागुरु देव का पूजन होगा. उसके बाद पूज्या मणिप्रभा श्री जी महाराज का प्रवचन ११ से १२  बजे तक रहेगा.

प्रवचन के पश्चात् साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया जायेगा. सभी साधर्मी वन्धु सादर आमंत्रित हैं.

मणिप्रभा श्री जी महाराज का जयपुर से विहार कार्यक्रम


allvoices

Wednesday, 2 February 2011

मोहनबाड़ी आदिनाथ जिन मंदिर का शिलान्यास संपन्न




मोहनबाड़ी आदिनाथ जिन मंदिर के शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम पूज्या साध्वी श्री मणिप्रभा श्री जी म. सा. की निश्रा में ३१ जनवरी को संपन्न हुआ. प्रातः ७ बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे हाजोरों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सर्व प्रथम श्री देव चंद जी महाराज कृत स्नात्र पूजा पढाई गई. तत्पश्चात नवग्रह, दस दिक्पाल आदि का पूजन हुआ. उसके बाद शिलाओं का पूजन किया गया. यह सभी कार्यक्रम ऊपर पंडाल में संपन्न हुआ. पूजा के बाद शिलाओं को शिलान्यास स्थल पर ले जाया गया जहाँ विधिवत रूप से मंत्रोच्चार पूर्वक उनकी स्थापना की गई. कुल ९ शिलाएं स्थापित की गई. शिला स्थापन के बाद पंडाल में ही देव वंदन किया गया. सम्पूर्ण विधि विधान श्री सुरेन्द्र गुरूजी, बंगलोर, एवं श्री यशवंत जी गोलेछा, जयपुर ने संपन्न करवाया.

साध्वी श्री के मंगलाचरण पूर्वक सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज चिंतामणि श्री सुरेश दादा जैन, विधायक, जलगाँव का स्वागत श्री विक्रम गोलेछा ने किया. विचक्षण श्री समाधि मंदिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य करने वाले धमतरी निवासी श्री जीवन जी लोढा परिवार का स्वागत मंदिर निर्माण समिति के संयोजक श्री कुशल चंद सुराना ने किया. विधिकारक श्री सुरेन्द्र गुरूजी, बंगालुरू का स्वागत श्री विजय मेहता ने किया.

इसके बाद शिलाओं के लाभार्थिओं का सम्मान किया गया. सुराना परिवार का स्वागत श्री सुरेश दादा जैन ने किया एवं श्रीमती जतन कँवर गोलेछा परिवार का स्वागत श्रीमती निर्मला देवी पुंगलिया ने किया. शिलाओं के अन्य लाभार्थिओं  श्री बोर्दिया परिवार,  श्री चन्द्र प्रकाश लोढा परिवार, श्री प्रेमचंद जी धान्धिया परिवार, श्री प्रकाशचंद जी पूनम चंद जी छाजेड परिवार, श्री कुसुमदेवी डागा परिवार. श्री संतोषचंद  जी झारचुर परिवार एवं श्री विमल जी भंडारी परिवार का भी स्वागत किया गया. इसके अलावा श्री त्रिलोक चंद जी बरडिया, रायपुर, श्री कैलाश चंद जी भंसाली, विधायक, जोधपुर एवं अन्य अनेक महानुभावों का भी स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मानक चंद जी गोलेछा, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी छाजेड, कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल जी डागा, पूर्व अध्यक्ष श्री तिलोक चंद जी गोलेछा आदि ने अतिथिओं का माल्यार्पण कर एवं साफा पहना कर स्वागत किया. इस अवसर पर जयपुर के अनेक गणमान्य व्यक्ति श्री विरधी मल जी दासोत, श्री भास्कर भाई चौधरी, श्री नेमी चंद जी जैन, श्री फ़तेह सिंह जी बरडिया आदि ने भी अतिथिओं का स्वागत किया.

उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिहि श्री सुरेश दादा जैन ने संवोधित किया. कार्यक्रम के अंत में संघ मंत्री ज्योति कुमार कोठारी ने मंदिर निर्माण के मार्गदर्शक प्राणीमित्र श्री कुमारपाल वि. शाह का शुभ कामना सन्देश पढ़ कर सुनाया.

शिलास्थापन एवं स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् श्री विचक्षण श्री समाधि मंदिर का द्वार उद्घाटन धमतरी निवासी स्वर्गीय श्री आइदान जी लोढा के पुत्र श्री जीवन जी लोढा ने किया. अल्पाहार के आयोजन का लाभ श्री त्रिलोक चंद जी सिंघी परिवार ने लिया. कार्यक्रम सञ्चालन ज्योति कोठारी ने किया.     



allvoices