Showing posts with label वार्षिकोत्सव. Show all posts
Showing posts with label वार्षिकोत्सव. Show all posts

Monday, 25 June 2012

ऋषभदेव (कटला) मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

 पार्टी वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ऋषभदेव स्वामी (कटला) मंदिर का वार्षिकोत्सव 21 जून 2012 को परम पूज्य श्री विनय मुनि जी महाराज साहब की निश्रा में मनाया गया। इस दिन ठाट बाट के साथ सत्रह भेदी पूजा पढाई गई जिसके नवें पूजा में विजय मुहूर्त पर मंदिर के शिखर पर मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा फहराई गई।

 संघ अध्यक्ष श्री मानकचंद जी गोलेछा एवं कटला मंदिर के व्यवस्थापक श्री विमल जी भण्डारी ने  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निर्मल जी नाहटा, पार्षद, जयपुर नगर निगम का माला एवं सफा पहना कर स्वागत किया।

संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने बताया की इस स्थान पर भव्य मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण की योजना है। मुख्य अतिथि श्री नाहटा ने इस पुनीत कार्य में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया इस पर संघ मंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया।

श्री ज्ञानचंद जी डागा परिवार ने बोली लेकर संघ की और से ध्वजा फहराई। परम पूज्य विनय मुनि जी महाराज ने वासक्षेप दल कर विधि संपन्न  करवाई। पूजा के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा गया.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Friday, 3 February 2012

मालपुरा मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजा एवं वार्षिकोत्सव


मालपुरा जैन मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजा एवं वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आज २ फरबरी २०१२ को  संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की ओर से मालपुरा श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर में  सत्रह भेदी पूजा पढाई गई. इस पूजा के अन्दर मालपुरा श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर, जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी, अम्बिका देवी मंदिर एवं अन्य स्थानों पर ध्वजा चढ़ाई गई.

मालपुरा में ध्वजा के कायमी लाभार्थिओं ने इस शुभ अवसर पर उपस्थित रह कर ध्वजारोहण का लाभ लिया. संघ के अध्यक्ष श्री मानक चंद जी गोलेछा, मालपुरा व्यवस्थापक श्री प्रकाश जी बांठिया, कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रकाश जी खवाड आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे.

सम्पूर्ण विधि विधान विधिकारक श्री प्रेमचंद जी श्रीश्रीमाल ने संपन्न करवाया. इस अवसर पर सधर्मी वात्सल्य का भी आयोजन किया गया.

कल 3 फरबरी २०१२ को टोंक फाटक स्थित श्री महावीर स्वामी मंदिर में ध्वजारोहण एवं वार्षिकोत्सव रहेगा. सभी साधर्मी बंधू सदर आमंत्रित हैं.


Thanks, 
Jyoti Kothari

allvoices