सांगानेर स्थित प्राचीन श्री जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी में परम पूज्य विनय मुनि के सान्निध्य में वार्षिकोत्सव
एवं ध्वजारोहण 1 जून को संपन्न होगा। 400 वर्षों से भी अधिक प्राचीन इस दादाबाड़ी की प्रतिष्ठा
इसी दिन हुई थी। इस उपलक्ष्य में लुनिया बाबा परिवार की और से दादागुरुदेव की बड़ी पूजा प्रातः 9 बजे से पढाई जाएगी। पूजा के मध्य में दादाबाड़ी में ध्वजा चढ़ेगी। पूजन पश्चात सधर्मी वात्सल्य का
आयोजन रहेगा।
यह प्राचीन दादाबाड़ी चौथे दादा श्री जिन चन्द्र सूरी जी महाराज की प्रेरणा से सम्राट अकबर के मंत्री
करमचंद बच्छावत ने बनवाई थी। दादाबाड़ी से कुछ ही दुरी पर सांगानेर शहर में श्री आदिनाथ स्वामी
एवं चंदाप्रभु भगवन के दो प्राचीन मंदिर भी हैं।
परम पूज्य विनय मुनि आदि इस समय मालपुरा दादाबाड़ी में विराजमान हैं एवं 27 मई को वहां से विहार
कर 1 जून को सांगानेर दादाबाड़ी पहुचेंगे.
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम आपकी निश्रा में श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ द्वारा आयोजित किया जायेगा।
सभी साधर्मी बंधू सदर आमंत्रित हैं।
Thanks,
Jyoti Kothari
No comments:
Post a Comment