Showing posts with label आमेर. Show all posts
Showing posts with label आमेर. Show all posts

Tuesday, 19 June 2012

संघ द्वारा कराये जा रहे निर्माण एवं रखरखाव के कार्य

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर  द्वारा इन दिनों अनेक स्थानों पर निर्माण एवं रखरखाव के कार्य  कराये जा रहे हैं।  कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं अन्य कार्य प्रगति पर हैं।

1. मालपुरा दादाबाड़ी में बाहर की ओर रंग  करवा दिया गया है एवं दादाबाड़ी के हॉल में प्रारंभ करवाया जा रहा है। मीठे पानी के लिए 2.5 लाख लीटर की टंकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विजली की निरावाध आपूर्ति के लिए 125 के वी DG सेट लगवाया जा रहा है। भोजनशाला के बाहर एक सुन्दर प्याऊ भी बनवाई जा रही है। दादाबाड़ी परिसर के मुख्य द्वार के पास 26 खम्वों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। साथ ही जमीन की लेवेलिंग, वृक्षारोपण, बगीचा लगाना, बाउन्ड्री वाल को ऊँचा कराना आदि कार्य भी करवाया जा रहा है।
मालपुरा दादाबाड़ी में मीठे पानी एवं जनरेटर से बिजली की सुविधा शीघ्र

2. सांगानेर दादाबाड़ी में रंगरोगन करवा दिया गया है एवं सम्पूर्ण परिसर का मास्टर प्लान बनवाया जा रहा है। शीघ्र ही मास्टर प्लान के अनुसार काम प्रारंभ करवाया जायेगा।

3. आमेर दादाबाड़ी में पीछे का लान काफी पहले ही तैयार हो चूका है अब वहां पर (गोठ के स्थान ) पर नए latrine एवं bathroom बनवाए जा रहे हैं।

4. खोह मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पुरा हो गया है।  अब वहां पर नए कमरों का निर्माण करवाया जायेगा।

5. टोंक फाटक मंदिर में गत वर्ष प्रतिष्ठा के समय ही अलग से दादाबाड़ी का निर्माण करवा कर प्रतिष्ठा करवा दी गई थी। उसके बाद मूलगंभारे के नवीनीकरण एवं उसमे कांच का काम करवा दिया गया था। उसके बाद  में मूलगंभारे की वेदी पर सोने का काम भी करवा दिया गया है।  अब ऊपर के हॉल का विस्तार किया जायेगा जिससे अधिक लोग उसमे बैठ कर धर्म आराधना कर सकें।

6. मोहनबाड़ी की धर्मशाला के बेसमेन्ट, प्रथम एवं द्वितीय मंजिल का काम पूरा हो चूका है एवं फर्नीचर बन रहे हैं। शीघ्र ही यह धर्मशाला यात्रिओं के उपयोग के लिए चालू हो जाएगी।  धर्मशाला के पास की जमीन पर मैरिज लान बनवाने का कार्य जल्दी शुरू किया जायेगा।

 मोहनबाड़ी मंदिर एवं दादाबाड़ी परिसर में रंग रोगन करवा दिया गया है। नए मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

7. विचक्षण यात्री निवास में ए सी कमरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है एवं अब 20 ए सी कमरे उपलब्ध हैं। यात्री निवास में एक मंजिल और चढाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

8. शिवजीराम भवन एवं विचक्षण भवन में रंगरोगन का कार्य गत वर्ष करवा दिया गया है।

इन सबके अलावा संघ के  अन्य परिसरों में भी टूट फुट मरम्मत आदि का कार्य निरंतर जारी है।  यह समस्त कार्य संघ के अपने स्रोत से आय एवं दानदाताओं के सहयोग से हो रहे हैं। सभी दानदाताओं से और अधिक सहयोग की प्रार्थना है।

Thanks,
 Jyoti Kothari

allvoices

Monday, 11 October 2010

आमेर तीर्थ पर ऐतिहासिक मेला एवं चंदाप्रभु भगवान के मंदिर में श्री नन्दीश्वर द्वीप पूजन धूमधाम से संपन्न

  आमेर तीर्थ पर ऐतिहासिक मेला एवं  आमेर श्री चंदाप्रभु भगवान के मंदिर में श्री नन्दीश्वर द्वीप पूजन कल 10  अक्टूबर को धूमधाम से संपन्न हुआ. इस अवसर पर परम पूज्या  साध्वी श्री मणिप्रभा श्री जी की सुशिष्या गण प्. पु. साध्वी विद्युत्प्रभा श्री जी, हेमप्रज्ञा  श्री जी, संयम निधि श्री जी, आत्मनिधि  श्री जी आदि प्रातः ५.१५ बजे शिव जी राम भवन से पैदल बिहार कर आमेर पहुची. इस अवसर पर बड़ी संख्या में  श्रावक श्राविकाएं भी उनके साथ थीं. आमेर पहुचने के बाद चैत्यवंदन के पश्चात श्री भक्तामर स्तोत्र का पाठ हुआ.

इसके बाद उपश्थित श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते का आयोजन किया गया.

नाश्ते के बाद श्री नन्दीश्वर द्वीप की पूजा पढाई गई . यह प्राचीन पूजा आमेर मंदिर में ही दो सौ वर्ष पूर्व रचित हुई थी. तब से ही यह पूजा यहाँ पर अनवरत रूप से होती चली आ रही है. इस अवसर पर सदा की भांति नन्दीश्वर द्वीप की रचना भी की गई. नन्दीश्वर द्वीप के बावन  जिनालयों में बावन जिन प्रतिमाओं की पूजा की गई. इन सभी जिनालयों को अच्छी तरह से श्रृंगारित व सुशोभित किया गया था.


पूजा के मध्य में मंदिर के ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी हुआ. श्री विजय कुमार सचेती परिवार ने चढ़ावा बोल कर ध्वजा चढाने का लाभ लिया. पूज्या साध्वी मंडल के अतिरिक्त संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मानक चंद गोलेछा ने पूजा पढ़ने में विशेष योगदान दिया.

पूजा के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन था. इस कार्यक्रम में लगभग २५०० लोगों उपस्थित थे. श्वेताम्बर आम्नाय के सभी पंथ खरतर गच्छ, तप गच्छ, स्थानक वासी, तेरापंथी आदि सभी ने इस मेले में भाग लिया. खरतर गच्छ संघ की पूर्व अध्यक्षा  श्रीमती जतन कँवर गोलेछा, पूर्व अध्यक्ष श्री कुशल चंद सुराना, पूर्व मंत्री श्री नवरतन माल श्रीश्रीमाल, श्रीमाल सभा के मंत्री श्री धर्मेन्द्र टांक, मुल्तान सभा के मंत्री श्री नेमकुमार जैन व पूर्व अध्यक्ष श्री त्रिलोकचंद सिंघी, जवाहर नगर संघ के मंत्री श्री तिलोक चंद गोलेछा आदि अनेक गणमान्य व्यक्तिओं के साथ ही संघ के वर्त्तमान पदाधिकारियो व कर्करिणी समिति के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

भोजन व्यवस्था का संयोजन संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार छाजेड एवं कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल डागा ने किया. आमेर के व्यवस्थापक श्री प्रताप लुनावत ने विशेष परिश्रम से सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया. श्री कमल लोढा की और से निशुल्क कैटरिंग की गई.

इस कार्य क्रम को भास्कर T V ने भी दिखाया.

कार्यक्रम का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर  की और से कराया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिया संघ मंत्री श्री ज्योति कोठारी ने समस्त संघ का एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

Amber Jain temple

Map of Amber temple

allvoices