Showing posts with label राजेंद्र मुनि. Show all posts
Showing posts with label राजेंद्र मुनि. Show all posts

Thursday, 7 June 2012

श्री विनय मुनि जी एवं श्री सुयशा श्री जी का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को


प. पू. स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी आदि ठाना 3 एवं  प. पू. प्रवर्तिनी स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या एवं प. पू. साध्वी चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज आदि ठाना 2 का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को संपन्न होगा।

प. पू. वर्षीतप आराधक श्री विनय मुनि जी खरतर गच्छीय श्री मोहनलाल जी महाराज के समुदाय के हैं। वे जयपुर पहुँच चुके हैं एवं सांगानेर दादाबाड़ी, सांगानेर मंदिर, श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर, मालवीयनगर होते हुए अभी श्री महावीर स्वामी मंदिर, टोंक फाटक में विराज रहे हैं। यहाँ से वे जवाहरनगर दादाबाड़ी जायेंगे। उनके साथ में उनके दो शिष्य प. पू. श्री मुक्ति मुनि जी एवं प. पू. श्री सुशील मुनि जी हैं। आपका जयपुर शहर में प्रथम वार चातुर्मास हो रहा है।

प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज अभी मालपुरा दादाबाड़ी में विराज रहीं हैं एवं शीघ्र ही वहां से जयपुर के लिए विहार करेंगी।

देव गुरु की कृपा से अनेक वर्षों के बाद ऐसा सुसंयोग उपस्थित हुआ है की चतुर्विध संघ के साथ खरतर गच्छ में चातुर्मास हो रहा है।

प्. पू. विनय मुनि के वर्षी तप का पारना गज मंदिर में


Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Tuesday, 22 May 2012

परम पूज्य विनय मुनि का मालपुरा दादाबाड़ी प्रवेश 23 मई को

 परम पूज्य स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी महाराज साहब के सुशिष्य  परम पूज्य श्री विनय मुनि आदि का मालपुरा
दादाबाड़ी में प्रवेश 23 मई, बुधवार, प्रातः 8.30 बजे होगा। आप श्री पालिताना से उग्र विहार कर अहमदाबाद,
केशरिया जी,  उदयपुर, चित्तोड़, भीलवाडा, शाहपुरा, केकड़ी होते हुए 23 को मालपुरा पहुच रहे हैं । 

मालपुरा में महावीर भवन से आपके प्रवेश का जुलुस प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगा एवं मालपुरा दादाबाड़ी पहुचेगा। वहां पर सामूहिक दर्शन के बाद आपका प्रवचन होगा।  यह कार्यक्रम श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ द्वारा
आयोजित किया जायेगा। सभी साधर्मी बंधू सदर आमंत्रित हैं।

 परम पूज्य श्री विनय मुनि का चातुर्मास जयपुर खरतर गच्छ संघ में होना निश्चित हुआ है।

Thanks,
 Jyoti Kothari

allvoices

Saturday, 19 May 2012

परम पूज्य विनय मुनि मालपुरा दादाबाड़ी पहुचेंगे

 परम पूज्य स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि के सुशिष्य परम पूज्य श्री विनय मुनि शीघ्र ही मालपुरा दादाबाड़ी पहुचेंगे . उन्होंने पलिताना से विहार करते हुए लम्बा सफ़र तय किया है। 

इस बीच आपके वर्षीतप का पारना गज मंदिर परिसर में  परम पूज्य उपाध्याय श्री मणिप्रभ सागर जी महाराज की निश्रा में आखा तीज को संपन्न हुआ। केशरिया जी से विहार कर आप उदयपुर, चित्तोड़, भीलवाडा होते 
हुए शाहपुरा पहुंचे। वहां से विहार कर रविवार तक केकड़ी पहुँचने की सम्भावना है।  

केकड़ी से विहार कर आप मालपुरा पधारेंगे. 24-25 मई तक आपके मालपुरा पधारने की सम्भावना है। आप वहां
 दादाबाड़ी में कुछ दिन ठहरेंगे एवं तत्पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। परम पूज्य श्री विनय मुनि का
 चातुर्मास शिवजीराम भवन, जयपुर में होना तय हुआ है। श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर को इस वर्ष आपकी पावन निश्रा प्राप्त होगी।

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices