Showing posts with label चातुर्मास प्रवेश. Show all posts
Showing posts with label चातुर्मास प्रवेश. Show all posts

Monday, 25 June 2012

श्री विनय मुनि एवं सुयशा श्री जी का चातुर्मास प्रवेश शिवजीराम भवन, जयपुर में

प. पू. स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी, श्री मुक्ति मुनि जी एवं सुशील मुनि जी महाराज  एवं  प. पू. प्रवर्तिनी स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या एवं प. पू. साध्वी चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज एवं साध्वी श्री प्रेरणा श्री जी महाराज का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को संपन्न हुआ।

श्री महावीर स्वामी मंदिर (मुल्तान मंदिर) में मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा की और से चाय नसते का आयोजन था। जलपान के बाद हठी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ जुलुश वहां से रवाना हुआ। संघ की महिलाये कलश ले कर साथ चल रहीं थीं वहीँ श्री संजय जी छाजड, अनिल जी कोठारी एवं अन्नू जी फोफलिया के नेतृत्व में लोग भजन गाते हुए झूमते हुए चल रहे थे। मोती डूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाज़ार होते हुए जुलुश हल्दिओं का रास्ता हो कर दडा स्थित श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी (पंचायती0 मंदिर पहुंचा. वहां दर्शन के पश्चात् शोभायात्रा विचक्षण भवन पहुंची।   विचक्षण भवन में मंगल कलश व गहुली कर पूज्य साधू एवं साध्वी भगवन्तो की अगवानी की गई. वहां पर मांगलिक सुना कर महाराज साहब शिवजीराम भवन पधारे जहाँ पर सबी आगंतुकों का ठंडाई पिला कर स्वागत किया गया। इस के पश्चात धर्म सभा का आयोजन हुआ।

श्री ज्ञान विचक्षण महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सामूहिक वंदना के बाद कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय का माल्यार्पण एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के अध्यक्ष श्री मानक चन्द गोलेछा एवं चातुर्मास संयोजक श्री राजेंद्र भंसाली ने स्वागत किया।

इस अवसर पर जयपुर के बहार से पधारे विभिन्न संघों के पदाधिकारिओं का स्वागत जयपुर संघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने किया।

मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा के मंत्री श्री नेमकुमार जैन, श्रीमाल सभा के कोषाध्यक्ष श्री गिरधारीलाल टांक, श्री विजय कुमार जैन, जवाहर नगर संघ के अध्यक्ष श्री चैन सिंह बरला एवं मंत्री श्री तिलोकचंद जैन, श्री ताराचंद टांक, मालवीयनगर से श्री चन्द्र प्रकाश सिंघी, संघ के वरिष्ठ श्रावक श्री विमलचंद सुराना आदि ने भी सभा को संवोधित किया।  

कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस ने कहा की श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ से उन्हें शोध के लिए जो सुविधाएँ मिल रही है वह अभूतपूर्व है। उन्होंने पूज्य महाराज साहबों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं उन्हें मुख्य अतिथि के रोप में आमंत्रित करने के लिए संघ का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्या अंश के रूप में  प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री एवं प. पू. श्री विनय मुनि जी के प्रवचन हुए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।   प. पू. श्री विनय मुनि के मंगलिक के साथ सभा समाप्त हुई। सभा के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ।
Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Monday, 11 June 2012

विनय मुनि एवं सुयशा श्री जी का चातुर्मास प्रवेश जुलुश मुल्तान मंदिर से शिवजी राम भवन


 अत्यंत हर्ष का विषय है की हमारे प्रवल पुण्योदय से श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर में इस वर्ष चतुर्विध संघ के साथ चातुर्मास करने का सुअवसर उपस्थित हुआ है।

परम पूज्य स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि के सुशिष्य परम पूज्य श्री विनय मुनि जी महारज साहब आदि ठाना 3 एवं परम पूज्य प्रवर्तिनी स्वर्गीय श्री विचक्षण श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या परम पूज्या श्री सुयशा श्री जी महाराज आदि ठाना 2 का चातुर्मास प्रवेश जुलुश 22 जून 2012 को श्री महावीर स्वामी मंदिर, मुल्तान मंदिर, आदर्शनगर, जयपुर से प्रातः 7 से बजे प्रारंभ होगा।

मुल्तान मंदिर से मोती डूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाज़ार होते हुए एवं श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी के मंदिर में दर्शन करते हुए ये जुलुश शिवजी राम भवन/विचक्षण भवन पहुचेगा। यहाँ पर चातुर्मास प्रवेश के बाद परम पूज्य साधू - साध्वी भगवंतों का मंगल प्रवचन होगा। प्रवचन के पश्चात संघ के द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था राखी गई है।  

श्री विनय मुनि जी एवं श्री सुयशा श्री जी का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को 

चातुर्मास में पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Thursday, 7 June 2012

श्री विनय मुनि जी एवं श्री सुयशा श्री जी का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को


प. पू. स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी आदि ठाना 3 एवं  प. पू. प्रवर्तिनी स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या एवं प. पू. साध्वी चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज आदि ठाना 2 का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को संपन्न होगा।

प. पू. वर्षीतप आराधक श्री विनय मुनि जी खरतर गच्छीय श्री मोहनलाल जी महाराज के समुदाय के हैं। वे जयपुर पहुँच चुके हैं एवं सांगानेर दादाबाड़ी, सांगानेर मंदिर, श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर, मालवीयनगर होते हुए अभी श्री महावीर स्वामी मंदिर, टोंक फाटक में विराज रहे हैं। यहाँ से वे जवाहरनगर दादाबाड़ी जायेंगे। उनके साथ में उनके दो शिष्य प. पू. श्री मुक्ति मुनि जी एवं प. पू. श्री सुशील मुनि जी हैं। आपका जयपुर शहर में प्रथम वार चातुर्मास हो रहा है।

प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज अभी मालपुरा दादाबाड़ी में विराज रहीं हैं एवं शीघ्र ही वहां से जयपुर के लिए विहार करेंगी।

देव गुरु की कृपा से अनेक वर्षों के बाद ऐसा सुसंयोग उपस्थित हुआ है की चतुर्विध संघ के साथ खरतर गच्छ में चातुर्मास हो रहा है।

प्. पू. विनय मुनि के वर्षी तप का पारना गज मंदिर में


Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices