प. पू. स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी आदि ठाना 3 एवं प. पू. प्रवर्तिनी स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या एवं प. पू. साध्वी चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज आदि ठाना 2 का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को संपन्न होगा।
प. पू. वर्षीतप आराधक श्री विनय मुनि जी खरतर गच्छीय श्री मोहनलाल जी महाराज के समुदाय के हैं। वे जयपुर पहुँच चुके हैं एवं सांगानेर दादाबाड़ी, सांगानेर मंदिर, श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर, मालवीयनगर होते हुए अभी श्री महावीर स्वामी मंदिर, टोंक फाटक में विराज रहे हैं। यहाँ से वे जवाहरनगर दादाबाड़ी जायेंगे। उनके साथ में उनके दो शिष्य प. पू. श्री मुक्ति मुनि जी एवं प. पू. श्री सुशील मुनि जी हैं। आपका जयपुर शहर में प्रथम वार चातुर्मास हो रहा है।
प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज अभी मालपुरा दादाबाड़ी में विराज रहीं हैं एवं शीघ्र ही वहां से जयपुर के लिए विहार करेंगी।
देव गुरु की कृपा से अनेक वर्षों के बाद ऐसा सुसंयोग उपस्थित हुआ है की चतुर्विध संघ के साथ खरतर गच्छ में चातुर्मास हो रहा है।
प्. पू. विनय मुनि के वर्षी तप का पारना गज मंदिर में
Thanks,
Jyoti Kothari
No comments:
Post a Comment