Showing posts with label साध्वी. Show all posts
Showing posts with label साध्वी. Show all posts

Wednesday, 12 December 2012

परम पूज्या साध्वी श्री मनोरंजनाश्री जी, शुभंकराश्री जी विचक्षण भवन में विराजमान



परम पूज्या महत्तरा साध्वी छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि स्वर्गीया श्री  मनोहरश्री जी महाराज साहब की सुशिष्या परम पूज्या साध्वी श्री मनोरंजनाश्री जी, शुभंकराश्री जी आदि ठाना 8 विचक्षण भवन में विराजमान हैं। पूज्य साध्वी वर्ग कल प्रातः आमेर श्री चंदाप्रभु भगवन के मंदिर एवं दादाबाड़ी पधारी एवं वहां एक दिन ठहर कर आज, 11 दिसम्बर सुबह यहाँ पहुंची।

इन विदूषी साध्विओं को यहाँ पा कर श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर में हर्षोल्लास है।  जयपुर के ही नहीं अपितु भारत के विभिन्न भागों से दर्शनार्थी यहाँ पधार कर दर्शन वंदन का लाभ ले रहे हैं। बहार से पधारने वाले अतिथिओं के आवास एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था संघ की और से है। सभी सधर्मी बंधुओं से दर्शन वंदन का लाभ लेने हेतु साग्रह विनती है।

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Friday, 8 June 2012

चातुर्मास में पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला

इस वर्ष चातुर्मास के दौरान श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ में परम पूज्य विनय मुनि जी महाराज आदि ठाना 3 एवं परम पूज्या साध्वी श्री सुयशा श्री जी महाराज आदि ठाना 2 के सान्निध्य में पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया जायेगा। नवकार महामंत्र के प्रथम पांच पदों में
में पञ्च परमेष्ठी तत्त्व को नमस्कार किया गया है।   जयपुर में विराजित अन्य परम पूज्य साधू साध्वी भगवंतों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा।

यह कार्यक्रम चातुर्मास के प्रथम पांच रविबार अर्थात जुलाई महीने की 8, 15, 22 एवं 29 तारीख एवं अगस्त महीने की 5 तारीख को आयोजित होगा। प्रथम दिन अरिहंत पद, दुसरे दिन सिद्ध पद, तीसरे दिन आचार्य पद, चौथे दिन उपाध्याय पद एवं एवं पांचवें दिन साधू पद पर व्याख्यानमाला आयोजित होगी. इन सभी दिनों में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैन विद्वानों जैसे डा. सागरमल जी जैन, डा. जे. बी. शाह आदि का प्रवचन होगा। साथ ही विशिष्ट प्रकार की पूजाए एवं जप आदि अनुष्ठान भी होंगे।

इन कार्यक्रमों में भारत के विभिन्न शहरों दिल्ली, मुंबई, कोल्कता, चेन्नई, बैंगलोर आदि के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित होंगे।

शिवजीराम भवन में आयोजित होने वाले इन सभी कार्यक्रमों में सभी सधर्मी बंधू सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बाद में प्रस्तुत कर दी जाएगी।

What is the importance of Navkar Mahamantra in Jainism?


Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Friday, 9 March 2012

प. पू. श्री विनय मुनि एवं साध्वी श्री सुदर्शना श्री का चातुर्मास शिवजीराम भवन में

Param Pujya Sri Kushal Muni Maharaj

Param Pujya Sri Vinay Muni Maharaj , Palitana 


वर्षीतप आराधक  प. पू. श्री विनय मुनि एवं साध्वी श्री सुदर्शना श्री का चातुर्मास इस वर्ष शिवजीराम भवन में होना निश्चित हुआ है. प. पू. श्री विनय मुनि खरतर गच्छिय प. पू. मुनि श्री मोहनलाल जी महाराज के समुदाय के तपस्वी रत्न प. पू. श्री राजेंद्र मुनि के शिष्य हैं. वे प. पू. श्री जयानंद मुनि के शिष्य श्री कुशल मुनि के आज्ञानुवर्ती हैं.  प. पू. श्री विनय मुनि आदि  ठाना ४ इस वर्ष (३ जुलाई से प्रारंभ होने वाले) खरतर गच्छ संघ, जयपुर में चातुर्मास करेंगे. प्. पू. श्री कुशल मुनि के सान्निध्य में खरतर गच्छ के संघ मंत्री ज्योति कोठारी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री यशवंत गोलेछा ने पलिताना तीर्थ में उनके चातुर्मास की जय बुलवाई.

प्. पू. प्रवर्तिनी महोदया स्व. श्री  विचक्षण श्री जी महाराज सा. की सुशिष्या एवं साध्वी श्री चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी  साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी आदि ठाना ४ का चातुर्मास भी इस वर्ष खरतर गच्छ संघ जयपुर में होना निश्चित हुआ है. प. पू. साध्वी श्री चन्द्रकला श्री जीमहाराज की निश्रा में मालपुरा तीर्थ में उनके चातुर्मास की जय बुलवाई गई.

अनेक वर्षों के बाद ऐसा शुभ अवसर आया है जब साधू भगवंत एवं साध्वी भगवंतों का चातुर्मास एक साथ होने जा रहा है.अत्यंत प्रसन्नता की बात है की इस वर्ष चतुर्विध संघ को एक साथ मिलकर चातुर्मास की आराधना करने का सुअवसर उपस्थित हुआ है.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices