प. पू. स्वर्गीय श्री राजेंद्र मुनि जी के सुशिष्य श्री विनय मुनि जी, श्री मुक्ति मुनि जी एवं सुशील मुनि जी महाराज एवं प. पू. प्रवर्तिनी स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या एवं प. पू. साध्वी चन्द्रकला श्री जी की आज्ञानुवर्तिनी प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री महाराज एवं साध्वी श्री प्रेरणा श्री जी महाराज का शिवजीराम भवन, जयपुर में चातुर्मास प्रवेश 22 जून को संपन्न हुआ।
श्री महावीर स्वामी मंदिर (मुल्तान मंदिर) में मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा की और से चाय नसते का आयोजन था। जलपान के बाद हठी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ जुलुश वहां से रवाना हुआ। संघ की महिलाये कलश ले कर साथ चल रहीं थीं वहीँ श्री संजय जी छाजड, अनिल जी कोठारी एवं अन्नू जी फोफलिया के नेतृत्व में लोग भजन गाते हुए झूमते हुए चल रहे थे। मोती डूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाज़ार होते हुए जुलुश हल्दिओं का रास्ता हो कर दडा स्थित श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी (पंचायती0 मंदिर पहुंचा. वहां दर्शन के पश्चात् शोभायात्रा विचक्षण भवन पहुंची। विचक्षण भवन में मंगल कलश व गहुली कर पूज्य साधू एवं साध्वी भगवन्तो की अगवानी की गई. वहां पर मांगलिक सुना कर महाराज साहब शिवजीराम भवन पधारे जहाँ पर सबी आगंतुकों का ठंडाई पिला कर स्वागत किया गया। इस के पश्चात धर्म सभा का आयोजन हुआ।
श्री ज्ञान विचक्षण महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सामूहिक वंदना के बाद कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय का माल्यार्पण एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के अध्यक्ष श्री मानक चन्द गोलेछा एवं चातुर्मास संयोजक श्री राजेंद्र भंसाली ने स्वागत किया।
इस अवसर पर जयपुर के बहार से पधारे विभिन्न संघों के पदाधिकारिओं का स्वागत जयपुर संघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने किया।
मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा के मंत्री श्री नेमकुमार जैन, श्रीमाल सभा के कोषाध्यक्ष श्री गिरधारीलाल टांक, श्री विजय कुमार जैन, जवाहर नगर संघ के अध्यक्ष श्री चैन सिंह बरला एवं मंत्री श्री तिलोकचंद जैन, श्री ताराचंद टांक, मालवीयनगर से श्री चन्द्र प्रकाश सिंघी, संघ के वरिष्ठ श्रावक श्री विमलचंद सुराना आदि ने भी सभा को संवोधित किया।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस ने कहा की श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ से उन्हें शोध के लिए जो सुविधाएँ मिल रही है वह अभूतपूर्व है। उन्होंने पूज्य महाराज साहबों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं उन्हें मुख्य अतिथि के रोप में आमंत्रित करने के लिए संघ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्या अंश के रूप में प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री एवं प. पू. श्री विनय मुनि जी के प्रवचन हुए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प. पू. श्री विनय मुनि के मंगलिक के साथ सभा समाप्त हुई। सभा के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ।
Thanks,
Jyoti Kothari
श्री महावीर स्वामी मंदिर (मुल्तान मंदिर) में मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा की और से चाय नसते का आयोजन था। जलपान के बाद हठी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ जुलुश वहां से रवाना हुआ। संघ की महिलाये कलश ले कर साथ चल रहीं थीं वहीँ श्री संजय जी छाजड, अनिल जी कोठारी एवं अन्नू जी फोफलिया के नेतृत्व में लोग भजन गाते हुए झूमते हुए चल रहे थे। मोती डूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, जोहरी बाज़ार होते हुए जुलुश हल्दिओं का रास्ता हो कर दडा स्थित श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी (पंचायती0 मंदिर पहुंचा. वहां दर्शन के पश्चात् शोभायात्रा विचक्षण भवन पहुंची। विचक्षण भवन में मंगल कलश व गहुली कर पूज्य साधू एवं साध्वी भगवन्तो की अगवानी की गई. वहां पर मांगलिक सुना कर महाराज साहब शिवजीराम भवन पधारे जहाँ पर सबी आगंतुकों का ठंडाई पिला कर स्वागत किया गया। इस के पश्चात धर्म सभा का आयोजन हुआ।
श्री ज्ञान विचक्षण महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सामूहिक वंदना के बाद कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय का माल्यार्पण एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के अध्यक्ष श्री मानक चन्द गोलेछा एवं चातुर्मास संयोजक श्री राजेंद्र भंसाली ने स्वागत किया।
इस अवसर पर जयपुर के बहार से पधारे विभिन्न संघों के पदाधिकारिओं का स्वागत जयपुर संघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने किया।
मुल्तान जैन श्वेताम्बर सभा के मंत्री श्री नेमकुमार जैन, श्रीमाल सभा के कोषाध्यक्ष श्री गिरधारीलाल टांक, श्री विजय कुमार जैन, जवाहर नगर संघ के अध्यक्ष श्री चैन सिंह बरला एवं मंत्री श्री तिलोकचंद जैन, श्री ताराचंद टांक, मालवीयनगर से श्री चन्द्र प्रकाश सिंघी, संघ के वरिष्ठ श्रावक श्री विमलचंद सुराना आदि ने भी सभा को संवोधित किया।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि रोबर्ट स्टीवेंस ने कहा की श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ से उन्हें शोध के लिए जो सुविधाएँ मिल रही है वह अभूतपूर्व है। उन्होंने पूज्य महाराज साहबों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं उन्हें मुख्य अतिथि के रोप में आमंत्रित करने के लिए संघ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्या अंश के रूप में प. पू. साध्वी श्री सुयशा श्री एवं प. पू. श्री विनय मुनि जी के प्रवचन हुए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ मंत्री ज्योति कोठारी ने पञ्च परमेष्ठी आराधना एवं व्याख्यानमाला कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प. पू. श्री विनय मुनि के मंगलिक के साथ सभा समाप्त हुई। सभा के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ।
Thanks,
Jyoti Kothari
No comments:
Post a Comment