श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर ने राजस्थान में जैन समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक घोषित करने की मांग की है . जैन समुदाय संख्या की दृष्टि से अत्यंत अल्पसंख्यक है . सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समुदाय की जन संख्या देश की जनसँख्या के एक प्रतिशत से भी कम है। आश्चर्य जनक तथ्य ये है की इतनी अल्प संख्या में होने के वाबजूद जैन समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यक घोषित नहीं किया गया है.
कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार आदि ने जैनों को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्ज़ा दिया है परन्तु राजस्थान सरकार ने अभी तक ऐसा नहीं किया। कुछ वर्षों पूर्व ऐसी घोषणा होने के कगार पर पहुच गई थी परन्तु कुछ कारणों से क्रियान्वित नहीं हो पाई।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर ने इस विषय में पुनः पहल करते हुए राजस्थान के मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत को एक ज्ञापन सौपा है जिसकी प्रतिलिपि माननीय राज्यपाल महोदया, नेता प्रतिपक्ष एवं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को भी दी गई है। धार्मिक अल्पसंख्यक घोषित होने पर जैन समाज की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को विशेष लाभ होगा। साथ ही जैन समुदाय के व्यक्तियों को व्यक्तिगत लाभ भी मिल सकेगा।
अब तक अल्पसंख्यक समुदाय को मिलनेवाले सभी लाभ मुस्लिम, सिख, इसाई, वौद्ध एवं पारसी समुदाय को ही मिलता रहा है। जैन समुदाय को विशेष प्रयत्न कर यह दर्ज़ा हासिल करना चाहिए जिससे उपरोक्त संवैधानिक अधिकार जैन समुदाय को भी मिल सके.
Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.
Nice.. Why don't we digambers and shewtambars aggregate and work for it. Unity will lead to success but divided nothing will be achieved. What say?????
ReplyDeleteAkshay (m.akshaypatni@gmail.com)
jain r decleared as ineorty religion in rajsthan
ReplyDeleteDear Ravindra Jain,
ReplyDeleteRajasthan government has not yet declared Jain as religious minority. We are trying to get it declared. All Shwetambar Digambar Jain are united over this matter.
Jain Dharam ko Rajasthan smate date bharat varash main Dharam ko sabhi rajya air kendriya steer par abhilamb also sankhek ghositckiya jaye tank I jain log agge she vadkar raster prgati main appna yogdan dal sake
ReplyDelete